Hanuman Chalisa

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का यह है नया शेड्यूल, इस तारीख से शुरु होगी सीरीज

Webdunia
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (11:49 IST)
जोहान्सबर्ग: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल जारी हो गया है। दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर को पहले टेस्ट मैच के साथ दौरा शुरू होगा। इससे पहले यह दौरा 17 दिसंबर को शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मद्देनजर इसे एक हफ्ता आगे बढ़ाया गया है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को नया शेड्यूल जारी किया। दक्षिण अफ्रीका बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से पहले की गई पुष्टि के मुताबिक दौरे के तहत अब तीन के बजाय दो सीरीज खेली जाएंगी। 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक चलने वाले इस दौरे में चार आयोजन स्थलों सेंचुरियन, जोहान्सबर्ग, केप टाउन और पार्ल पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जबकि चार मैचों की टी-20 सीरीज को अगले साल उचित समय पर पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

भारतीय टीम को पहले नौ दिसंबर को रवाना होना था लेकिन यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किया। अब पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा जो पहले 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था।

टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में तीन से सात जनवरी, जबकि तीसरा और आखिरी मैच केप टाउन में 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा। वहीं 19 और 21 जनवरी को पार्ल में पहला और दूसरा और 23 जनवरी को केप टाउन में तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा।

नया कार्यक्रम :

पहला टेस्ट (26 से 30 दिसंबर , सेंचुरियन)

दूसरा टेस्ट (तीन से सात जनवरी, जोहानिसबर्ग)

तीसरा टेस्ट (11 से 15 जनवरी , केपटाउन)

पहला वनडे (19 जनवरी , पार्ल)

दूसरा वनडे (21 जनवरी , पार्ल)

तीसरा वनडे (23 जनवरी, केपटाउन)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख