34 साल के गेंदबाज ने डेब्यू टी-20 में किया कोहली रोहित को रवाना, अब नजरें विश्वकप पर

Webdunia
रविवार, 10 जुलाई 2022 (14:03 IST)
बर्मिंघम:भारत के खिलाफ पदार्पण मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके आत्मविश्वास से भरे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन का मानना है कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है।
 

ग्लीसन ने यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबाले में अपनी पांचवीं, सातवीं और आठवीं गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आउट किया। भारत ने हालांकि यह मुकाबला 49 रन से जीता।चौंतीस साल के ग्लीसन ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

ग्लीसन ने शनिवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पदार्पण करना शानदार रहा लेकिन अंत में आप मुकाबले को जीतना चाहते हो। इसलिए हारना निराशाजनक रहा लेकिन निजी तौर पर शुरुआत शानदार रही।’’

टी20 विश्व कप करीब है और ग्लीसन को उम्मीद है कि वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे। ग्लीसन ने 27 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

इंग्लैंड को 171 रन का लक्ष्य देने के बाद भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को सिर्फ 121 रन पर ढेर करके तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई।

ग्लीसन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शायद उन्होंने (भारत ने) प्रतिस्पर्धी स्कोर से कुछ अधिक रन बना लिए।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख