रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में राजस्थान ने झारखंड को 92 रन से हराया

Webdunia
शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (18:20 IST)
रांची। राहुल चाहर (77 रन पर 5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा कर रही झारखंड को 235 रन पर ढेर करने के साथ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में चौथे दिन शुक्रवार को 92 रन से जीत अपने नाम कर ली।


झारखंड को जीत के लिए दूसरी पारी में 328 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन मेहमान टीम ने अपनी गेंदबाजी से मेजबान टीम को 81 ओवर में 235 रन पर ढेर कर जीत अपने नाम कर छह अंक बटोर लिए। झारखंड की पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाज इशांक जग्गी ने 126 गेंदों में 51 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली और दिन की समाप्ति तक क्रीज पर बने रहने का प्रयास किया। 
 
लेकिन राजस्थान के गेंदबाज चाहर ने मध्यक्रम के लगातार विकेट निकाले और 77 रन पर 5 विकेट लिए। चाहर ने प्रथम श्रेणी मैच में दूसरी बार पारी में 5 विकेट हैं और मैच में कुल 7 विकेट लिए। टीएम उल हक और एनबी सिंह ने दो दो विकेट लिए। राजस्थान के लिए दूसरी पारी में शतक लगाने वाले अशोक मिनारिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
 
इससे पहले सुबह मैच में झारखंड ने पारी की शुरुआत कल के 24 रन से आगे की थी। उस समय बल्लेबाज आलोक शर्मा 13 रन और सुमित कुमार 5 रन पर नाबाद थे और झारखंड के सभी विकेट सुरक्षित थे। लेकिन ओपनिंग चारों बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 137 रन पर आधी टीम लौट गई। इशांक के अलावा कप्तान नजीम सिद्दकी ने आखिरी समय में 32 रन जुटाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख