Biodata Maker

युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत का बचाव, धोनी जैसे लीजेंड से तुलना करना बेमानी

Webdunia
मंगलवार, 12 मार्च 2019 (18:06 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बचाव करते हुए कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे लीजेंड खिलाड़ी से पंत की तुलना करना उचित नहीं है। 
 
अरुण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में संवाददाताओं से कहा, धोनी एक लीजेंड खिलाड़ी हैं जबकि पंत एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं। धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी से पंत की तुलना करना ठीक नहीं है जो अभी अपने करियर के शुरुआती दौर में गुजर रहे हैं।
 
धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों से विश्राम दिया गया है और मोहाली में खेले गए चौथे मैच में पंत ने धोनी की जगह ली थी।

टेस्ट टीम में अपनी जगह बना चुके पंत को अभी से धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। धोनी की जगह लेने के लिए पंत का मुकाबला दिनेश कार्तिक से है लेकिन चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने पंत को प्राथमिकता देते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में पंत को टीम में शामिल किया। 
 
पंत ने मोहाली मैच में विकेट के पीछे काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और कुछ आसान स्टम्पिंग छोड़ी जिसका फायदा उठाकर एश्टन टर्नर ने मैच विजई पारी खेली और भारत के 358 के स्कोर को 13 गेंद शेष रहते ही पार कर लिया। 
 
गेंदबाजी कोच से जब पंत के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो अरुण ने कहा, दोनों की तुलना ठीक नहीं है। धोनी एक बड़ी हस्ती हैं और एक लीजेंड हैं। विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन अनुकरणीय है।

धोनी का टीम पर भी जबरदस्त प्रभाव रहता है और कप्तान विराट कोहली को जब सलाह की जरूरत होती है तो वह धोनी की ओर देखते हैं। हम विकल्पों को आजमाते हुए यह भी देख रहे हैं कि कौन खिलाड़ी किस जगह कैसा प्रदर्शन कर रहा है ताकि हम विश्व कप के लिए संतुलित टीम चुन सकें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख