युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत का बचाव, धोनी जैसे लीजेंड से तुलना करना बेमानी

Webdunia
मंगलवार, 12 मार्च 2019 (18:06 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बचाव करते हुए कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे लीजेंड खिलाड़ी से पंत की तुलना करना उचित नहीं है। 
 
अरुण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में संवाददाताओं से कहा, धोनी एक लीजेंड खिलाड़ी हैं जबकि पंत एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं। धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी से पंत की तुलना करना ठीक नहीं है जो अभी अपने करियर के शुरुआती दौर में गुजर रहे हैं।
 
धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों से विश्राम दिया गया है और मोहाली में खेले गए चौथे मैच में पंत ने धोनी की जगह ली थी।

टेस्ट टीम में अपनी जगह बना चुके पंत को अभी से धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। धोनी की जगह लेने के लिए पंत का मुकाबला दिनेश कार्तिक से है लेकिन चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने पंत को प्राथमिकता देते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में पंत को टीम में शामिल किया। 
 
पंत ने मोहाली मैच में विकेट के पीछे काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और कुछ आसान स्टम्पिंग छोड़ी जिसका फायदा उठाकर एश्टन टर्नर ने मैच विजई पारी खेली और भारत के 358 के स्कोर को 13 गेंद शेष रहते ही पार कर लिया। 
 
गेंदबाजी कोच से जब पंत के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो अरुण ने कहा, दोनों की तुलना ठीक नहीं है। धोनी एक बड़ी हस्ती हैं और एक लीजेंड हैं। विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन अनुकरणीय है।

धोनी का टीम पर भी जबरदस्त प्रभाव रहता है और कप्तान विराट कोहली को जब सलाह की जरूरत होती है तो वह धोनी की ओर देखते हैं। हम विकल्पों को आजमाते हुए यह भी देख रहे हैं कि कौन खिलाड़ी किस जगह कैसा प्रदर्शन कर रहा है ताकि हम विश्व कप के लिए संतुलित टीम चुन सकें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

AUSvsIND: दबाव से जूझ रही भारतीय टीम के सामने आस्ट्रेलिया की कठिन चुनौती

चीन को दीपिका के 1 गोल से हराकर भारत ने बरकरार रखा एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब

3 दिन में तीसरी T20I रैंक तक पहुंचे तिलक वर्मा, लगाई 69 अंक की छलांग

Lionel Messi 14 साल बाद लौटेंगे भारत, इस राज्य में खेलेंगे इंटरनेशनल मैच

पहले टेस्ट से पहले चोटिल हुआ यह गेंदबाज तो यश दयाल ने भरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान

अगला लेख