Festival Posters

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

WD Sports Desk
शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (17:10 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीमों के कई मालिक ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे सितारों को खरीदने के लिए आगामी खिलाड़ियों की नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और पूल में उपलब्ध भारतीय प्रतिभाओं को देखते हुए इस नीलामी में रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।पंत और राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी नीलामी पूल में होंगे।

इन सभी की मौजूदगी से बोली के लिए टीम मालिकों के बीच जंग शुरू हो सकती है, लेकिन दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होने वाली दो दिन की नीलामी में पंत सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर 75 करोड़ रुपये के ‘रिटेंशन कैप’ और ‘राइट टू मैच’ कार्ड से यह नीलामी निश्चित रूप से दिलचस्प होगी क्योंकि अपना ‘रिटेंशन’ कोटा खत्म करने वाली कुछ टीमों को अब कम राशि में ही कम से कम 15 और खिलाड़ियों को शामिल करना होगा।

लेकिन पंजाब किंग्स (110.5 करोड़ रुपये) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (83 करोड़ रुपये) जैसी कुछ अन्य टीमें कुछ अच्छी कीमत की बोली लगा सकती हैं।

इससे पहले कभी भी किसी भी नीलामी में 3 आईपीएल कप्तान पूल में नहीं दिखे जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के पंत, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के अय्यर और लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल शामिल हैं।

वेतन को छोड़ दें तो पंत अपने सह-मालिक जीएमआर द्वारा अंकुश लगाने से खुश नहीं थे। यह भी पता चला है कि वह हेमंग बदानी को मुख्य कोच और वाई वेणुगोपाल राव को टीम निदेशक के रूप में नियुक्त करने से भी खुश नहीं थे।

वहीं अय्यर को लगा कि आईपीएल विजेता कप्तान के रूप में उनका 12.25 करोड़ रुपये का मौजूदा वेतन कम हैं और वह इससे ज्यादा के हकदार हैं। पर केकेआर के मालिक ऐसा नहीं मानते।

ALSO READ: दिल्ली कैपिटल्स ने इस कारण किया ऋषभ पंत को रीलीज, रीटेन किए यह खिलाड़ी

राहुल के लिए का टी20 क्रिकेट के प्रति रवैया लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिकों की उम्मीदों से मेल नहीं खाता था।तीनों के लिए निश्चित रूप से अच्छी कीमत की बोली लगेगी लेकिन पंत आईपीएल के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।

एक फ्रेंचाइजी के एक शीर्ष अधिकारी ने PTI (भाषा) को बताया, ‘‘ऋषभ की असली बोली 20 करोड़ रुपये से शुरू होगी। तीन टीमें होंगी जो उनके लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं। एक पंजाब किंग्स है जिसके पास 110.5 करोड़ रुपये हैं। उन्हें एक नए कप्तान और एक ब्रांड की जरूरत है। आरसीबी के पास 83 करोड़ रुपये और एलएसजी के पास 69 करोड़ रुपये हैं और उन्हें एक नए कप्तान की भी जरूरत है। ’’

उसने कहा, ‘‘गुजरात टाइटन्स को कप्तान की जरूरत नहीं है लेकिन उनके पास 69 करोड़ रुपये भी हैं। दिल्ली के पास 73 करोड़ रुपये हैं, लेकिन वे किसी ऐसे खिलाड़ी को क्यों चुनेंगे जिसे उन्होंने बहुत ही खराब परिस्थितियों में रिलीज किया था। ’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख