भारत Vs साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट LIVE: पंत के प्रहार से टीम इंडिया हुई मजबूत, 1 ही सत्र में ऋषभ ने जड़े 51 रन

Webdunia
गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (16:49 IST)
केप टाउन:सबकी निगाहें चेतेश्वर पुजारा औ अजिंक्य रहाणे के बुरे फॉर्म पर थी लेकिन ऋषभ पंत भी कुछ खास फॉर्म में नहीं चल रहे थे। लेकिन जब जनवरी हो और टीम को उनके  बल्ले की जरूरत है तो पंत मौका नहीं छोड़ते।

भारत दिन की शुरुआत में मुश्किल में था उसने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के विकेट गंवा दिेए थे। लेकिन ऋषभ पंत ने वैसे ही स्तर की क्रिकेट खेली जैसे पिछले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेली थी।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (51) के शानदार अर्धशतक तथा उनके और कप्तान विराट कोहली के बीच हुई 72 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को खराब शुरुआत के बावजूद लंच तक 43 ओवर में चार विकेट पर 130 रन बना लिए। इसी के साथ भारत के पास अब 143 रनों की बढ़त हो गई है।

ALSO READ: बड़ा उलटफेर! बैडमिंटन में भारत को पहला ओलंपिक मेडल दिलाने वाली साइना इस खिलाड़ी से हारकर हुई इंडिया ओपन से बाहर

भारत ने आज कल के स्कोर दो विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन चीजें भारत की योजना के मुताबिक नहीं रहीं और उसे शुरुआत में ही दो बड़े विकेट खोने पड़े। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे दोनों अनुभवी बल्लेबाजों को महज एक रन के अंदर सस्ते में निपटा दिया।

57 के स्कोर पर पुजारा के रूप में तीसरा और 58 के स्कोर पर रहाणे के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा। पुजारा दो चौकों के सहारे 33 गेंदों पर नौ, जबकि रहाणे नौ गेंदों पर एक रन बना कर आउट हुए।


पंत ने जहां 4 चौकों और 1 छक्के के सहारे 60 गेंदों पर 51 रन बना कर टेस्ट में अपना आठवां और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया, वहीं कप्तान कोहली ने चार चौकों की मदद से 127 गेंदों पर 28 रन पर बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख