भारत मैच हारा तो कारण होगा ऋषभ पंत का यह गैर-जिम्मेदाराना शॉट (वीडियो)

Webdunia
गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (17:52 IST)
रबाड़ा ने पंत को पहली गेंद डाली जिस पर वह बीट हुए। इसके बाद दूसरी गेंद पंत के शरीर पर लगी और ग्लब्स पर टकराकर स्लिप्स की ओर गई। तीसरी गेंद पर पंत का धैर्य जवाब दे गया और आगे बढ़ कर रबाड़ा को शॉट मारना उन्हें महंगा पड़ गया।

ALSO READ: दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 122 रन तो भारत को 8 विकेट की दरकार

गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अपना काम कर चुके थे। पंत गुस्से से मैदान के बाहर गए लेकिन गलती से वह दक्षिण अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में ही घुस गए।

पंत के इस गैर जिम्मेदाराना शॉट की बहुत आलोचना हुई। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंत को उनकी बल्लेबाजी करने के लिए टीम में रखा गया है क्योंकि विकेटकीपिंग तो साहा भी कर लेते हैं। अगर वो इस गेंद पर छक्का लगा भी देते तो खेल के समीकरण में कुछ खास फर्क नहीं पड़ता।

दिलचस्प बात यह थी कि रबाड़ा इससे पहले दो सेट बल्लेबाजों का विकेट ले चुके थे। अजिंक्य रहाणे 58 रन और चेतेश्वर पुजारा को 53 रनों पर वह चलता कर चुके थे। उन पर ही पंत ने आक्रामाक शॉट खेलने की सोची।

किसी और गेंदबाज पर उनका यह शॉट चौके या छक्के में तब्दील हो सकता था। लेकिन ऋषभ पंत तो माय वे और हाय वे के अंदाज से खेलते हैं।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उन्होंने ट्रैंट बोल्ट की गेंद पर ऐसा ही शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया था। उस वक्त भारत अगर 30 से 40 रन और बना लेता तो नतीजा कम से कम भारत की हार नहीं होता।

अब मैच बराबरी के मोड़ पर खड़ा है। या यह भी कहा जा सकती है कि मेजबान दक्षिण अफ्रीका आधे रन 2 विकेट खोकर बना चुका है। तो स्थिति मजबूत दक्षिण अफ्रीकी की कही जा सकती है। अगर पांचवे दिन भारत यह मैच हारता है तो एक बार फिर ऋषभ पंत का आउट होना टर्निंग प्वाइंट साबित होगा।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख