Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोहित की फॉर्म ने बढ़ाई भारत की चिंता, हर हाल में जीतना होगा मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rohit Sharma
कोलंबो , रविवार, 11 मार्च 2018 (15:19 IST)
कोलंबो। कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को यहां निधास त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में अपने तीसरे मैच में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ फॉर्म में वापसी को बेताब होंगे जिसमें भारतीय टीम हर हालत में जीत दर्ज करना चाहेगी।
 
कार्यवाहक कप्तान रोहित की खराब फॉर्म दक्षिण अफ्रीका सीरीज के शुरू से चल रही है। वे आत्मविश्वास हासिल करने के लिए तेजी से रन जुटाना चाहेंगे। टूर्नामेंट में ऋषभ पंत को  एक और मैच दिए जाने पर भी विचार किया जा सकता है। पंत को हालांकि अपनी काबिलियत साबित करनी है लेकिन लोकेश राहुल जैसा खिलाड़ी भी मौके का इंतजार कर  रहा है। राहुल की मौजूदगी कप्तान को उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल करने का मौका दे सकती है जिससे वे पंत को अंतिम एकादश से बाहर कर खुद चौथे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
 
भारत की दूसरे दर्जे की टीम के लिए इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्हें शुरुआती मैच में मेजबानों से 5 विकेट की पराजय झेलनी पड़ी थी। लेकिन रोहित की  अगुवाई वाली टीम ने अगले मैच में शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से  मात दी इसलिए सोमवार का मैच भारत को शुरुआती मैच में की गई गलतियों को सुधार करने का मौका प्रदान करेगा।
 
टूर्नामेंट में अभी सभी तीनों टीमों के पास बराबरी का मौका है, क्योंकि सभी ने 2 मैचों में से 1-1 मैच जीते हैं। लेकिन श्रीलंकाई टीम नेट रनरेट में भारत और बांग्लादेश से आगे शीर्ष पर है, पर सोमवार की जीत भारत को श्रीलंका को हटाकर शीर्ष पर पहुंचा देगी।
 
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में लगातार 2 अर्द्धशतक जड़े हैं। श्रीलंका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज ने 49 गेंदों में 90 रन बनाए और इसके बाद 43 गेंदों में 55 रनों की पारी से भारत ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को आसानी से शिकस्त दी।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धवन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन प्रोटियाज के खिलाफ सीमित ओवर के शुरू में उन्होंने फॉर्म हासिल कर ली जिसके बाद से उन्होंने अंतिम 5 टी-20 में 55, 90, 47, 24 और 72 रन बनाए। रोहित की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है जिन्होंने अंतिम 5 टी-20 मैचों में 17, शून्य, 11, शून्य और 21 रन बनाए हैं।
 
अन्य भारतीयों में मनीष पांडे (37, 27) अच्छी लय में दिख रहे हैं। वे वापसी करने वाले सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक के साथ मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। गेंदबाजी में जयदेव उनादकट को लगातार प्रदर्शन करने की जरूरत है। इस गेंदबाज ने 2 मैचों में अभी तक 4 विकेट चटकाए हैं लेकिन काफी रन भी लुटाए जिसकी अगुवाई करने वाले गेंदबाज से उम्मीद नहीं की जाती।
 
युवा और गैरअनुभवी भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की जिसमें वॉशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल और विजय शंकर उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं, वहीं श्रीलंकाई टीम बीती रात बांग्लादेश से मिली 5 विकेट से हार से उबर रही है। बांग्लादेश ने बीती रात मुश्फिकर रहीम की 35 गेंदों में 72 रनों की पारी से 215 रन के लक्ष्य को 5 विकेट गंवाकर 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया।
 
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ शानदार खेल दिखाया जिससे मेजबान टीम सोमवार को सुधार करने की उम्मीद करेगी। वहीं बल्लेबाजी में कुसाल मेंडिस और कुसाल परेरा शानदार फॉर्म में हैं जिससे भारतीय गेंदबाजों को सतर्क रहना होगा, विशेषकर परेरा के खिलाफ जिन्होंने अभी तक 2 मैचों में 66 और 74 रन बनाए हैं जबकि मेंडिस ने शनिवार को 57 रन जुटाए। (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेयरस्टो के शतक से इंग्लैंड ने जीती वनडे सीरीज