रोहित खेलेंगे T-20 World Cup, 8 खिलाडी हुए पक्के
रोहित का कहना है वेस्टइंडीज में धीमी पिचें हैं तो उसके अनुसार टीम चुनी जाएगी
Rohit Sharma On India's ICC T20 World Cup 2024 : भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी मैच M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला गया था, जो बेहद रोमांचक था, पहले दो मैचों में दो शून्य बनाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक बनाया। मैच में दो Super Over खेले गए जो अंतरराष्ट्रीय टी-20 में पहली बार हुआ। अफगानिस्तान टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वास्तव में यह मैच जीतने की बहुत कोशिश की, लेकिन T- 20 Cricket में रोहित शर्मा की वापसी ने जोर पकड़ लिया और टीम दूसरे सुपर ओवर में 10 रन से जीत गई।
यह T-20 World Cup से पहले टीम इंडिया का आखिरी टी-20 मैच था जो कि IPL के ठीक बाद West Indies और USA में खेला जाएगा और ऐसा लग रहा है कि Rohit Sharma और Virat Kohli ने अपनी जगह इसमें पक्की करली है लेकिन चयनकर्ताओं के लिए सही जगह पर सही खिलाडियों को चुनना बेहद कठिन होने वाला है।
जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम अभी तक तय नहीं है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उन्हें दस खिलाड़ी पता है जो उस टीम का हिस्सा होंगे।
विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला इस प्रारूप में भारत की आखिरी श्रृंखला थी । इसके जरिये रोहित और विराट कोहली 14 महीने बाद टी20 प्रारूप में लौटे हैं । शिवम दुबे (Shivam Dube) जैसे युवा खिलाड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिसके दम पर भारत ने श्रृंखला 3 . 0 से जीती ।
उन्होंने कहा , जब हम वनडे विश्व कप खेल रहे थे तब हमने टी20 में कई लड़कों को आजमाया । उन्होंने अच्छा भी खेला लेकिन टीम की घोषणा हुई तो कुछ बाहर रह गए । उनके लिये यह निराशाजनक था लेकिन हमारा काम टीम के सामने हर चीज स्पष्ट रखना है ।
उन्होंने कहा , 25 . 30 खिलाड़ियों के पूल में सभी को पता है कि उनसे क्या अपेक्षा है । हमने टी20 विश्व कप के लिये टीम तय नहीं की है लेकिन दिमाग में तो पता है कि आठ दस खिलाड़ी कौन होंगे जो चुने ही जायेंगे ।
अधिकांश मैच वेस्टइंडीज में होंगे जहां पिचें धीमी हैं ।
रोहित ने कहा , वेस्टइंडीज में धीमी पिचें हैं तो उसके अनुसार टीम चुननी होगी । राहुल भाई और मैने टीम में स्पष्टता रखी है । कप्तानी से मैने सीखा है कि आप सभी को खुश नहीं रख सकते । आपको टीम की जरूरत पर फोकस करना होगा ।
पहले दोनों मैचों में खाता भी नहीं खोल सके रोहित ने तीसरे मैच में रिकॉर्ड पांचवां टी20 शतक जमाया । उन्होंने कहा , में नेट पर काफी मेहनत कर रहा था । आपको गेंदबाजों को दबाव में लाने के लिये कुछ शॉट खेलने पड़ते हैं । गेंद जब स्पिन लेती है और आप सीधा नहीं खेल सकते तो कुछ नया करना पड़ता है । मैने रिवर्स स्वीप का काफी अभ्यास किया है और टेस्ट में भी यह शॉट लगाया है ।