रोहित शर्मा ने अपने युवा जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के लिए कहा, वह तो बहुत..

यशस्वी जायसवाल हमेशा सीखते रहने की भूख: रोहित शर्मा

WD Sports Desk
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (16:28 IST)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के शानदार प्रदर्शन से बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हैं क्योंकि बायें हाथ का यह युवा बल्लेबाज हमेशा सीखने के लिए तैयार रहता है।पिछले साल टेस्ट में पदार्पण के बाद से जायसवाल ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 11 मैचों में तीन शतकों और 64.05 की शानदार औसत से 1217 रन बनाए हैं।

जायसवाल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 700 से अधिक रन बनाए थे।रोहित ने मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि उस लड़के में असली प्रतिभा है। उसके पास हर तरह की परिस्थितियों में खेलने का हुनर है।’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ वह अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नया है, इसलिए कुछ आंकलन करना मुश्किल है। लेकिन इस स्तर पर सफलता के लिए उनके पास सभी हर जरूरी चीज मौजूद हैं।’’

जायसवाल ने जो शुरुआती संकेत दिखाए, उससे रोहित खुश हैं।उन्होंने कहा, ‘‘ वह ऐसा खिलाड़ी है जो खेल को सीखना चाहता है, बल्लेबाजी के बारे में सीखना चाहता है। जब एक युवा खिलाड़ी टीम में आता है, तो उसकी मानसिकता काफी महत्वपूर्ण होती है।’’

रोहित ने कहा, ‘‘वह हमेशा सुधार करना चाहता है, और उसने जो हासिल किया है उससे संतुष्ठ नहीं है और लगातार बेहतर करना चहता है। यह जाहिर तौर पर एक युवा करियर की शानदार शुरुआत है। हमें एक अच्छा खिलाड़ी मिला। उम्मीद है, उसने पिछले साल जो किया है उसे जारी रख सकेगा।’’

पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय क्रिकेट ने कई अद्भुत प्रतिभाओं ऊंचाइयों को हासिल करने में असफल होते देखा है। भारतीय कप्तान ने जयसवाल को इस बात को लेकर आगाह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ इस बारे में है कि वह अगले कुछ वर्षों में खुद को कैसे प्रबंधित करते हैं। लेकिन अब तक की छोटी अवधि में उन्होंने हमें जो दिखाया है उस पर आप टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उन पर भरोसा कर सकते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘वह आयु वर्ग के क्रिकेट की उपज है और मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा करना जारी रखेंगे।"

रोहित ने कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते जायसवाल ने भारत को एक अलग विकल्प भी दिया है।भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘उन्होंने काफी घरेलू क्रिकेट, अंडर-19 क्रिकेट खेला है। वह सफल भी हुए हैं और यही कारण है कि वह भारत के लिए खेल रहे हैं। जाहिर तौर पर यह हमारी टीम के लिए भी अच्छा है क्योंकि वह बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और आक्रामक बल्लेबाज हैं।’’(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बुमराह की गेंदबाजी में कई दिग्गज तेज गेंदबाजों का मिश्रण: चैपल

गुकेश, धोनी, पेरिस ओलंपिक मेडल के बीच गहरा कनेक्शन, यह शख्स रहा है हमेशा लकी

कहीं से भी नहीं हो रहा स्विंग, बुमराह के बयान से सकते में भारतीय फैंस (Video)

मोहम्मद आमिर ने फिर लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, यह अंतिम निर्णय

महिला टी20 : खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम का सामना अब वेस्टइंडीज से

अगला लेख