शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया किसकी वजह से हारे बॉक्सिंग डे टेस्ट

WD Sports Desk
सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (14:27 IST)
Rohit Sharma Press Conference : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों चौथे टेस्ट में 184 रन की हार को ‘मानसिक रूप से परेशान करने वाली’ करार देते हुए सोमवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम इस मैच में संघर्ष करने का जज्बा दिखाने में विफल रही। भारत पांच मैचों की इस श्रृंखला में 1-2 से पीछे हो गया है। श्रृंखला का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच तीन जनवरी से सिडनी (Sydney) में खेला जाएगा।
 
खुद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह मानसिक रूप से परेशान करने वाला होता है जब आप वह नहीं कर पाते जो करने आए हैं।’’
 
उन्होंने इससे पहले पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘यह काफी निराशाजनक है। मैच जीतने के तरीके होते हैं और हम यहां मैच जीतने के तरीके ढूंढने में चूक गए। हम अंत तक टक्कर देना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सकें।’’
 
ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 90 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था और रविवार को उस समय उसकी कुल बढ़त अभी 200 तक नहीं पहुंची थी। टीम हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों के संघर्ष से भारत को 340 रन का लक्ष्य देने में सफल रही। रोहित ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अनुकूल स्थिति का फायदा नहीं उठा सकी।

ALSO READ: विराट-रोहित का सुपर फ्लॉप शो जारी, फैंस का गुस्सा हुआ बेकाबू

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हमने 90 रन तक ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट चटका लिए थे। हमें पता था कि हमारे लिए चीजें आसान नहीं होंगी लेकिन हम मुश्किल परिस्थितियों में भी जज्बा दिखाना चाहते थे। हम हालांकि ऐसा करने में नाकाम रहे। मैं अपने रूम में जाने के बाद सोच रहा था कि हम टीम के तौर पर और क्या कर सकते थे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने जो भी मौके बनाए उसे गंवा दिए। उन्होंने कड़ा संघर्ष किया। खासकर आखिरी विकेट की उनकी साझेदारी ने, शायद उस साझेदारी ने मैच को हमसे दूर कर दिया।’’

<

Asked about his reaction to how Rishabh Pant was dismissed today, Rohit Sharma goes in-depth on his approach as a captain to Rishabh's game.

A fascinating listen #AUSvIND pic.twitter.com/GwVbpVjKG8

— 7Cricket (@7Cricket) December 30, 2024 >
रोहित ने कहा कि टीम मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद लक्ष्य हासिल करना चाहती थी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि 340 रन बनाना आसान नहीं होगा। हमने एक मंच तैयार करने और आखिरी दो सत्रों के लिए विकेट बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की। हम लक्ष्य तक जाना चाहते थे, लेकिन हम इसके लिए कोई मंच तैयार नहीं कर सके।’’
 
मुंबई के इस खिलाड़ी ने पहली पारी के दौरान शानदार शतक बनाने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की सराहना की और उम्मीद जताई कि युवा खिलाड़ी अपने करियर में ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह पहली बार यहां आया है। ये परिस्थितियां वास्तव में कठिन हो सकती हैं लेकिन उसने शानदार जज्बा और ठोस तकनीक दिखाई है। उसके पास इस स्तर पर सफल होने के लिए सब कुछ है, मुझे उम्मीद है कि वह और मजबूत होगा और उसे टीम से भी पूरा समर्थन मिलेगा।’’


ALSO READ: यशस्वी जायसवाल के साथ हुई बेईमानी, SNICKO में नहीं दिखा कोई मूवमेंट
<

Rohit Sharma on Yashasvi Jaiswal's dismissal:

"It didn't show in Snicko, but with the naked eyes there was a deflection. In all fairness, it looked like he touched it, but more often than not we fall on the wrong side of the decisions". pic.twitter.com/2qQH01McGX

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2024 >
इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने लगभग अकेले दम पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी सराहना की।
 
रोहित ने कहा, ‘‘बिल्कुल शानदार, हम उसे कई वर्षों से देख रहे हैं। वह मैदान में उतरते हैं और अपना काम पूरा करते हैं। वह आंकड़ों पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह सिर्फ देश के लिए खेलना और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उसे दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है।’’

<

Captain Rohit Sharma's thoughts on India's Boxing Day Test loss to Australia ????????????#cricket #cricketmoodofficial #ausvind #tests #rohitsharma@ICC @BCCI @ImRo45 pic.twitter.com/hlr2jbSNEB

— cricketmoodofficial (@cricketmoodcom) December 30, 2024 >
वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दूसरी पारी घोषित नहीं करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि वह भारत के लिए इस मैच को जीतने की संभावना को कम करना चाहते थे।
 
हमने हरफनमौला खेल से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए कमिंस ने कहा, ‘‘ हम भारत को जीत की समीकरण से दूर ले जाना चाहते थे। हमारे पास मैच बचाने के लिए बहुत रन थे और और बल्ले के चारों अधिक क्षेत्ररक्षक तैनात कर दबाव बनाना चाहते थे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी निचले क्रम की बल्लेबाजी पर बहुत काम किया है। हम (गेंदबाज) इस पर भी बहुत काम करते हैं कि प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को सबसे अच्छी गेंदबाजी कैसे करें, लेकिन हम बल्ले से टीम को योगदान देने पर भी बहुत काम करते हैं।’’

ALSO READ: बांग्लादेश के अंपायर ने दिया था यशस्वी को आउट, रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल

कमिंस ने कहा कि एमसीजी टेस्ट उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक था, जिसमें सभी पांच दिन रिकॉर्ड संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘क्या अद्भुत टेस्ट मैच रहा है। मुझे लगता है कि यह अब तक के मेरे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैचों में से एक है।। पूरे सप्ताह दर्शकों ने हौसलाअफजाई की और इसका हिस्सा बनना अद्भुत रहा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मार्नस (लाबुशेन) ने दूसरी पारी में मेरी बड़ी मदद की और मैं बल्ले से भी योगदान देकर खुश हूं। स्टीव स्मिथ ने भी अद्भुत पारी खेली।’’  (भाषा) 


ALSO READ: नीतिश रेड्डी: एक मध्यमवर्गीय परिवार के बलिदान की मिसाल

सम्बंधित जानकारी

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया किसकी वजह से हारे बॉक्सिंग डे टेस्ट

विराट-रोहित का सुपर फ्लॉप शो जारी, फैंस का गुस्सा हुआ बेकाबू

मिटा है मेलबर्न का मद, 184 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके लकी ग्राउंड पर हराया

यशस्वी जायसवाल के साथ हुई बेईमानी, SNICKO में नहीं दिखा कोई मूवमेंट

वर्ष 2024 में भारतीय क्रिकेट: ICC ट्रॉफी का इंतजार खत्म किया पर घरेलू श्रृंखला में मिली हार

अगला लेख