हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन्स के कप्तान बरकरार, रोहित शर्मा को किया रीटेन

WD Sports Desk
शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (16:33 IST)
मुंबई इंडियंस के लिए साल 2020 से कोई भी आईपीएल सत्र बेहतर नहीं जा रहा था। पिछला सत्र तो मुंबई के लिए भुलाने लायक रहा जब हार्दिक पांड्या को गुजरात से लाकर कप्तान बनाने पर फैंस ने हूटिंग की।

यह सिलसिला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम तक चला। टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई और ऐसा लगा दोनों के बीच मनमुटाव है।

जब फ्रैंचाइजी इस नतीजे पर पहुंच ही थी कि रोहित शर्मा को अगले सत्र के लिए रीलीज करना है उस दौरान रोहित शर्मा को बोर्ड ने टी-20 विश्वकप का कप्तान बना दिया। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने टीम को बिना एक मैच हारे खिताबी जीत दिला दी।

इस के कारण मुंबई इंडियंस को वापस अपना निर्णय बदलना पड़ा और अब हार्दिक को कप्तान रखकर रोहित को भी 16 करोड़ में रीटेन किया।

मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह पर 18 करोड़ रूपये, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 16 . 35 करोड़ रूपये, कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी समान राशि और रोहित शर्मा पर 16 . 30 करोड़ रूपये खर्च किये । इसके अलावा तिलक वर्मा पर आठ करोड़ रूपये खर्च किये ।

नीलामी के लिये पर्स : 45 करोड़ रूपये , आरटीएम : एम

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख