Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोहित शर्मा की वापसी की बदौलत भारत 264 रनों पर पहुंचा खोए 9 विकेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rohit Sharma

WD Sports Desk

, गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 (13:05 IST)
AUSvsIND रोहित शर्मा ने धीमी लेकिन सधी हुई 73 रनों की पारी खेलकर अपने ऊपर आ रहे सवालों को थामा लेकिन इसके बाद भारत के निचले क्रम ने निराश किया। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहले 10 ओवर तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को सांस नहीं लेने दी।

अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे जेवियर ब्राटलेट ने एक ही ओवर में पहले शुभमन गिल और फिर विराट कोहली को आउट किया। जिसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और दोनों ने अर्धशतक जड़े। हालांकि इन दोनों के रवाना होने के बाद निचले क्रम ने निराश किया। वह तो भला हो हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह का जिन्होंने 8 विकेट जाने के बाद भी स्कोर को 250 पार पहुंचाया।भारत ने अंतत 264 रन 9 विकेट खोकर बनाए।एडम जैम्पा ने 60 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अभी 17 रन जोड़े थे कि सातवें ओवर में जेवियर बार्टलेट ने शुभमन गिल (9) को मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को जेवियर बार्टलेट ने पगबाधा कर बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। उन्होंने चार गेंदों का सामना किया और एक भी रन नहीं बना पाये। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। 30वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। रोहित शर्मा ने 97 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए 73 रनों की पारी खेली।

भारत का चौथा विकेट 160 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा। श्रेयस अय्यर ने 77 गेंदों में सात चौके लगाते हुए 61 रन बनाये। उन्हें एडम जैम्पा ने बोल्ड आउट किया। के एल राहुल (11), वॉशिंगटन सुंदर (12), नीतीश कुमार रेड्डी (आठ) रन बनाकर आउट हुये। अक्षर पटेल ने 41 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। अर्शदीप सिंह 13 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुये। उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे भारतीय बल्लेबाज खुल नहीं पाये और अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 264 का स्कोर खड़ा किया। हर्षित राणा 18 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने चार विकेट लिये। जेवियर बार्टलेट को तीन विकेट मिले। मिचेल स्टार्क ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ODI करियर में पहली बार 2 बार डक पर आउट, विराट कोहली ने दिया संन्यास का इशारा