लगभग एकदिवसीय शैली में रोहित शर्मा ने लगाया अपना सातवां टेस्ट शतक

Webdunia
शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (13:30 IST)
जिस पिच पर किसी भी गेंद पर बल्लेबाज का नाम लिखा हो सकता है उस पिच पर एकदिवसीय शैली में टेस्ट शतक लगाना एक खास बात है। रोहित शर्मा ने अपने करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाया। 
 
रोहित शर्मा ने 130 गेंदो में 100 रन बनाए। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन रोहित ने अपने खेल का लहजा नहीं बदला, कम से कम पहले सत्र में तो नहीं। दूसरे सत्र में उन्होंने स्थिती को भांपा और शतक से 20 रन दूर खड़े रोहित ने धीरे खेलना शुरु किया। हालांकि 91 पर मोइन अली की गेंद पर उन्होंने छक्का मारा ताकि वह शतक के करीब पहुंच सकें।
 
अपनी पारी में उन्होंने अबतक 14 चौके और 2 छक्के लगाकर 131 गेंदो में 101 रन बना लिए हैं। चेन्नई के दूसरे टेस्ट से पहले उन्होनें अबतक खेले गए 36 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने 46 की औसत से 2389 रन बनाए हैं। 
 
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा 4 शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं उनसे ऊपर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं जिन्होंने 5 शतक लगाए हैं। चेपॉक पर आया यह रोहित शर्मा का पहला शतक है। 
 
रोहित शर्मा वनडे में एक अलग स्तर के बल्लेबाज हैं और टेस्ट में अलग। इतना फर्क शायद ही किसी खिलाड़ी में देखने को मिला हो। लेकिन आज उन्होंने अपनी वनडे वाली पारी ही टेस्ट में खेल डाली। वनडे क्रिकेट की तुलना में उनका टेस्ट डेब्यू काफी देर बाद हुआ लेकिन अब रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम में एक स्थायी सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिट हो गए हैं।

चायकाल तक रोहित शर्मा 178 गेंदो में 132 रन बनाकर नाबाद थे। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं उनका साथ दे रहे अजिंक्य रहाणे ने 36 रन 80 गेंदो पर बनाए जिसमें 5 चौके शामिल हैं। इस सत्र में भारत ने मात्र 83 रन जोड़े लेकिन अच्छी बात यह रही कि विकेट एक भी नहीं खोया।

टीम इंडिया का स्कोर जब 248 पर पहुंचा तो रोहित ने लीच पर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मोईन को कैच थमा दिया। आउट होने से पहले रोहित ने 231 गेंदों पर 161 रन की पारी में 18 चौके और दो छक्के लगाए।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य

अगला लेख