रोहित शर्मा की दस महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी

Webdunia
रविवार, 9 जुलाई 2017 (21:48 IST)
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे से विश्राम दिए गए बल्लेबाज रोहित शर्मा की 10 महीने के अंतराल के बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू होने वाले दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की रविवार को घोषणा कर दी जिसमें रोहित को वापस बुलाया गया है। 
 
भारत को श्रीलंका दौरे में गाले, कोलंबो और कैंडी में टेस्ट खेलने हैं। भारत को इसके अलावा दौरे में पांच वन-डे और एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच खेलना है। रोहित ने अपने 21 टेस्टों में से आखिरी टेस्ट गत वर्ष अक्टूबर में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
 
टीम इस प्रकार है-   
विराट  कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा ,रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद। 
 
दोनों टीमों के बीच 26 जुलाई से लेकर 6 सितंबर तक 3 टेस्ट, 5 वन-डे और एक टी-20 मैच खेला जाएगा। दौरे का एकमात्र 21- 22 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। भारतीय टीम डेढ़ महीने तक श्रीलंका दौरे पर रहेगी। भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे की शुरुआत 26 जुलाई से गाले में पहले टेस्ट से करेगी। दूसरा टेस्ट 3 अगस्त से एसएससी कोलम्बो में और तीसरा टेस्ट 12 अगस्त से पल्लेकेल में खेला जाएगा। पल्लेकेल पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट की मेजबानी करेगा।
 
पहला वन-डे 20 अगस्त को दाम्बुला में, दूसरा 24 अगस्त को पल्लेकेल में, तीसरा 27 अगस्त को पल्लेकेल में , चौथा 31 अगस्त को खेतारामा में और पांचवां वन-डे 3 सितंबर को खेतारामा में खेला जाएगा। इकलौता टी-20 मैच 6 सितंबर को खेतारामा में ही खेला जाएगा। श्रीलंका ने आखिरी बार 2015 में भारत की मेजबानी की थी तब भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख