Rohit Sharma का इंदौर में ही बना था टी20 का Top स्कोर 118 और Team India का 260 रन

सीमान्त सुवीर
सोमवार, 6 जनवरी 2020 (19:34 IST)
ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है और 2 साल पहले ही इंदौर का होल्कर स्टेडियम बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी 118 रन का गवाह बना था। यही नहीं, इसी मैदान पर भारत ने भी टी20 का सबसे बड़ा स्कोर 260 रन का बनाया था। ये दोनों ही रिकॉर्ड आज तक कायम हैं। संयोग देखिए कि तब भी टीम इंडिया (Team India) सामने श्रीलंका की टीम थी और 7 जनवरी को दूसरे टी20 मैच में एक बार यही टीम भारत के सामने होगी।
 
विराट की शादी ने बनाया था कप्तान : 32 वर्षीय रोहित शर्मा जब मंगलवार को मैदान पर उतरेंगे तो यकीन उनके जेहन में दोबारा 2 साल पहले की कहानी ताजा हो जाएंगी। जब विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ शादी (11 दिसम्बर 2017) में व्यस्त थे और टीम की कमान उन्हें सौंपी गई थी। 20 दिसम्बर 2017 को खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 88 रनों से करारी शिकस्त दी थी, जिसमें रोहित शर्मा के आतिशी 118 रन शामिल थे। 
 
43 गेंदों में जड़े थे 12 चौके, 10 छक्के : इसी जीत से भारत 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया था। लोगों की याददाश्त बहुत कमजोर होती है, लिहाजा उन्हें बताना जरूरी है कि बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित ने केवल 61 मिनट बल्लेबाजी की थी और मात्र 43 गेंदों में 12 चौकों व 10 छक्कों की मदद से तूफानी 118 रन ठोंके थे। रोहित की इस आतिशी पारी का पूरा स्टेडियम मुरीद हो गया था और 'मैन ऑफ द मैच' भी घोषित किया गया था।
रोहित और राहुल ने मौसम बदल दिया : इंदौर का होलकर स्टेडियम 20 दिसम्बर 17 के दिन पहली बार किसी टी20 मैच की मेजबानी कर रहा था और रोहित शर्मा के साथ दूसरे छोर पर खड़े केएल राहुल ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से क्रिकेट का मौसम ही बदल दिया था। मालवा की चुभती ठंडक के बीच दर्शकों में रोमांच की गरमाहट महसूस की जा रही थी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में ही 165 रन ठोंक डाले थे। इसमें राहुल के 49 गेंदों पर 5 चौके, 8 छक्के के सहारे 89 रन थे।
 
भारत का टी20 का सबसे बड़ा स्कोर : टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 260 रनों का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह टी20 अंतराराष्ट्रीय मैचों का नौंवा सबसे बड़ा स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 17.2 ओवर में 172 रनों पर ही ढेर हो गई थी। युजवेंद्र चहल ने 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए थे। 
 
होल्कर स्टेडियम में दूसरा मैच : 7 जनवरी को शाम 7 बजे होल्कर स्टेडियम अपनी जमीं पर दूसरी बार किसी टी20 मैच की मेजबानी करेगा। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खराब पिच के कारण रद्द कर दिया गया था लिहाजा दूसरा मैच काफी दिलचस्प हो गया है। विराट कोहली और श्रीलंका के लसित मलिंगा बतौर टी20 के कप्तान की हैसियत से पहली बार इंदौर में खेलेंगे। 
 
रनों के लिए नई पिच का निर्माण : इसी मैदान पर जब 14 से 18 नवम्बर 2019 को भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, तब पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने 'लाल मिट्‍टी' से विकेट तैयार किया था लेकिन टी20 के लिए नया विकेट 'काली मिट्‍टी' से तैयार किया है ताकि यहां रनों की खूब बरसात हो...इंतजार कीजिए 24 घंटे का, जब एक बार फिर इंदौर में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा...

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख