रोहित ने कहा, रायडू ने भारतीय टीम की नंबर 4 की पहेली सुलझाई

Webdunia
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (17:01 IST)
मुंबई। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि अंबाती रायडू ने 81 गेंदों में 100 रनों की पारी खेलकर इस बात को लेकर किसी भी तरह के संदेह को खत्म कर दिया है कि वे अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए 4थे नंबर पर आदर्श बल्लेबाज हैं।
 
 
रोहित और रायडू ने विंडीज के खिलाफ 4थे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शतक जड़े जिससे भारत ने 224 रनों से जीत दर्ज की। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि यह काफी महत्वपूर्ण पारी थी। उम्मीद करता हूं कि उसने 4थे नंबर को लेकर सभी रहस्य सुलझा दिए हैं। मुझे लगता है कि विश्व कप तक अब 4थे नंबर को लेकर कोई बात नहीं होगी।
 
रोहित ने 162 रनों की आक्रामक पारी खेली जबकि रायुडु ने 100 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 211 रन जोड़े जिससे भारत ने 5 विकेटों पर 377 रनों का स्कोर खड़ा किया। विंडीज की टीम इसके जवाब में खलील अहमद और कुलदीप यादव के 3-3 विकेट के सामने 153 रनों पर ढेर हो गई।
 
रोहित ने कहा कि उसने (रायडू) शानदार बल्लेबाजी की, क्योंकि उस समय बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और साथ ही यह उसके पास अपनी क्षमता दिखाने का बेहतरीन मंच था। शीर्ष 2 विकेट गंवाने के बाद बेशक दबाव था और साझेदारी करना महत्वपूर्ण था इसलिए यह दबाव वाली पारी थी और मुझे लगता है कि उस स्थिति में उसने अच्छी प्रतिक्रिया दी।
 
रोहित ने अपने 21वें शतक के दौरान 137 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और 4 छक्के मारे जबकि रायडू ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े। रोहित ने खलील की भी तारीफ की कहा कि वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल हालात में प्रभावी साबित हो सकता है।
 
उन्होंने कहा कि खलील प्रतिभावान खिलाड़ी है। बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने के कारण हमेशा आपका पलड़ा भारी होता है और खलील ने सोमवार को जिस तरह गेंद को स्विंग कराया, उस तरह वह किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकता है। वह काफी तेजी से परिपक्व हो रहा है।
 
रोहित ने कहा कि विश्व कप में अब भी काफी समय है और काफी मैच खेले जाने बाकी हैं और मैं यह नहीं कहूंगा कि किसी की जगह पक्की है। उम्मीद करता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा। हम न्यूजीलैंड में खेलेंगे और फिर इसके बाद इंग्लैंड में विश्व कप, जहां गेंद काफी स्विंग करती है। वह वहां काफी प्रभावी हो सकता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख