टी-20 में पहली बार रोहित-विराट ने की ओपनिंग, 6 ओवर में जड़े 60 रन

Webdunia
शनिवार, 20 मार्च 2021 (19:45 IST)
कप्तान विराट कोहली ने टॉस हारकर यह बताया कि केएल राहुल आज पांचवा टी-20 नहीं खेलेंगे। सभी फैंस को लगा कि आज ईशान किशन फिर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। लेकिन अगला वाक्य कहकर विराट कोहली ने फैंस को चौंका दिया उन्होंने कहा आज रोहित के साथ वह ओपनिंग करेंगे।
 
सभी को लगा कि पहले 6 ओवरों के पॉवरप्ले में भारत का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा है तो कहीं यह निर्णय खराब ना हो। सस्ते में रोहित या कोहली का विकेट ना चला जाए लेकिन इसके ठीक उलट हुआ। भारत ने इस सीरीज में पहले पॉवर प्ले यानि की 6 ओवरों में 60 रन जड़ दिए। फील्डिंग रिसट्रिकशन का दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया। 
 
गौरतलब है कि टीृ20 क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा पहली बार सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। दोनों ही आक्रमक बल्लेबाज हैं और पहले पॉवरप्ले में दोनों ने कोई भी मिस शॉट नहीं खेला। हालांकि रोहित 45 के स्कोर पर थे तब गेंद का एक किनारा लग कर गेंद थर्ड मैन पर गई और मार्क वुड कैच नहीं कर पाए। 
<

Fifty up for Rohit Sharma!

The India opener gets to the mark with a SIX #INDvENG | https://t.co/7vTTjtwucR pic.twitter.com/Bm0LhhxuCt

— ICC (@ICC) March 20, 2021 >
इसका रोहित शर्मा ने भरपूर फायदा उठाया और अपना अर्धशतक छ्क्का जमा कर पूरा किया। खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा ने 34 गेंद में 64 रन बना चुके थे और बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। रोहित ने शानदार 4 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। विराट कोहली बस उनका साथ दे रहे हैं। और 19 गेंदो में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए हैं। कोहली और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली ने भी आगे खेलते हुए 36 गेंदो में 50 रन पूरे किए। 

कोहली और रोहित की साझेदारी ने भारत के लिए एक बहुत बड़े स्कोर की नींव रख दी। इससे पहले टी-20 सीरीज में भारत पहले पॉवरप्ले में विकेट गंवा बैठता था और फिर स्कोर 200 तक जा ही नहीं पाता था। लेकिन आज ऐसा लगता है कि इंग्लैंड को 200 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना होगा अगर भारतीय बल्लेबाजी क्रम नहीं बिखरता है तो।
 
पहले पॉवरप्ले में भारत ने एक भी विकेट नही गंवाया और उल्टा 10 की रनगति से रन जड़ कर इंग्लैंड को दबाव में ला दिया। इस कारण रोहित शर्मा के आउट होने से पहले नवें ओवर में ही भारत के 94 रन बन गए। (वेबदुनिया डेस्क)
 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट