इंग्लैंड पर भारी पड़ा रोस टेलर का शतक

Webdunia
रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (21:18 IST)
हैमिल्टन। अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर (113) के बेहतरीन शतक से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहले वनडे में रविवार को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 284 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लेकिन न्यूजीलैंड ने टेलर के 19वें शतक की बदौलत 49.2 ओवर में सात विकेट पर 287 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।


'मैन ऑफ द मैच' टेलर ने 116 गेंदों पर 113 रन की मैच विजई पारी में 12 चौके लगाए। टेलर ने न्यूजीलैंड के तीन विकेट मात्र 27 रन पर गिर जाने के बाद टॉम लाथम (79) के साथ चौथे विकेट के लिए 178 रन की मैच विजई साझेदारी की। लाथम ने 84 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। टेलर 113 रन बनाने के बाद सातवें बल्लेबाज के रूप में 244 के स्कोर पर आउट हुए।

आठवें नंबर के बल्लेबाज मिशेल सेंटनर ने मात्र 27 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के उड़ाते हुए नाबाद 45 रन ठोंके और न्यूजीलैंड को चार गेंद शेष रहते जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले इंग्लैंड की पारी में जो रूट ने 75 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 71, जोस बटलर ने 65 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 79 और ओपर जैसन राय ने 66 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट, सेंटनर और ईश सोढी ने दो-दो विकेट लिए।  (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख