आईपीएल 10 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना मजबूत मुंबई इंडियंस से

Webdunia
रविवार, 30 अप्रैल 2017 (14:27 IST)
मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब टीम सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में जब मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी तो वह चाहेगी कि बाहर होने के बावजूद उसके बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन करें।
 
मुंबई की टीम आईपीएल तालिका में 14 अंक से दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलुरु की टीम ने अपने 10 मैचों में से केवल 2 में जीत दर्ज की है जिससे वह नीचे से दूसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक 9 में से 7 मैच जीत दर्ज की है और प्लेऑफ में जगह बनाने की ओर है। 
 
जब दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी तो मेजबान टीम का पलड़ा निश्चित रूप से भारी होगा, क्योंकि उन्होंने इस स्थल पर केवल 1 ही मैच गंवाया है। सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल की फॉर्म मुंबई के टीम प्रबंधन के लिए अच्छी चीज है जिन्होंने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 70 रन बनाए। वे जोस बटलर के साथ टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।
 
मुंबई ने बीती रात गुजरात पर सुपर ओवर में जीत दर्ज की जिसमें दोनों टीमें 153 रन के स्कोर से बराबर रहीं थी। टीम शुरू से ही बेंगलुरु पर दबदबा बनाना चाहेगी। मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मैच यहां वानखेड़े में राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के खिलाफ गंवाया था। अब वे उम्मीद करेंगे कि पटेल, बटलर के साथ कप्तान रोहित शर्मा, नीतिश राणा और पंड्या बंधु (कृणाल और हार्दिक) एकजुट होकर मजबूत बल्लेबाजी करें। 
 
जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी से कोच शेन बांड खुश होंगे जिन्होंने बीती रात 2 विकेट झटके। लेकिन मुंबई के लिए सबसे सकारात्मक चीज उनकी डेथ ओवर में गेंदबाजी है जिसमें जसप्रीत बुमराह और हार्दिक शानदार रहे हैं। कृणाल और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह प्रभावशाली रहे हैं जिससे टीम प्रबंधन चाहेगा कि ये सभी गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजी क्रम को जल्द ही समेट दें। उम्मीद है कि मलिंगा टीम में कायम रहेंगे।
 
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में बुरी तरह से विफल रहे हैं जबकि उनके बल्लेबाजी क्रम में दुनिया के कुछ बेहतरीन क्रिकेटर मौजूद हैं। कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के खिलाफ अर्धशतक जड़ा और यह बीती रात का टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा।
 
लेकिन अगर बेंगलुरु को वानखेड़े की बल्लेबाजों के मुफीद पिच पर बड़ा स्कोर बनाना है तो क्रिस गेल, शेन वॉटसन, कोहली, एबी डिविलियर्स और केदार जाधव को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, जो अभी तक टूर्नामेंट में नहीं हुआ है। टीम को मुंबई के बल्लेबाजी लाइनअप को रोकने के लिए अपने मुख्य स्पिनर सैमुअल बद्री से भी उम्मीद करनी होगा कि वे रणनीति को योजनाबद्ध तरीके से कार्यान्वित करें। इसके लिए उन्हें श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चाहल, एडम मिलने और अनीकेत चौधरी की मदद चाहिए होगी।
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडिल सिमन्स, मिशेल जॉन्सन, मिशेल मैकलेनगन, नीतीश राणा, पार्थिव पटेल, सौरभ तिवारी, श्रेयस गोपाल, टिम साउदी, लसिथ मलिंगा, कृणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, अम्बाती रायुडू, असेला गुणरत्ने, हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, जगदीश सुचित, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, कर्ण शर्मा और विनय कुमार।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, युजवेंद्र चाहल, हर्षल पटेल, मंदीप सिंह, एडम मिलने, विष्णु विनोद, श्रीनाथ अरविंद, केदार जाधव (विकेटकीपर), शेन वॉटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, इकबाल अब्दुल्ला, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, अवेश खान, तबरेज शम्सी, टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, प्रवीण दुबे, बिली स्टैनलेक।
 
मैच भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे शुरू होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने संन्यास की घोषणा की

भारत ने पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी में जापान को 3-2 से हराया

भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं आती तो हमारी टीम भी भविष्य में भारत नहीं जाएगी, PCB अध्यक्ष का बयान

भारत अगले 10 वर्षों में फीफा रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंच सकता है: मांडविया

अगला लेख