Festival Posters

17 साल बाद बेंगलुरु ने चेन्नई को उसके गढ़ चेपॉक पर हराया

WD Sports Desk
शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (23:45 IST)
CSKvsRCB कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ चेपॉक पर आईपीएल के मैच में मात देते हुए शुक्रवार को 50 रन से जीत दर्ज की।आरसीबी के सात विकेट पर 196 रन के जवाब में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। आरसीबी की 2008 में आईपीएल के पहले सत्र के बाद चेपॉक पर चेन्नई के खिलाफ यह पहली जीत है।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर मजबूत स्कोर बनाने के बाद आरसीबी ने मेजबान टीम के शुरूआती विकेट जल्दी चटकाकर दबाव बनाया जो अंत तक कायम रहा। चेन्नई के बल्लेबाज अपनी गलतियों से विकेट गंवाते चले गए जबकि क्षेत्ररक्षण में भी मेजबान टीम ने निराश किया।

चेन्नई की शुरूआत काफी खराब रही और कप्तान रूतुराज गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल सके । चेन्नई ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिये। दूसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी (पांच) ने जोश हेजलवुड को पूल शॉट खेलने के प्रयास में शॉर्ट मिडविकेट पर कैच थमाया।

हेजलवुड ने 21 रन देकर तीन विकेट लिये। दीपक हुड्डा ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया । उस समय चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर आठ रन था।

रचिन रविंद्र और सैम कुरेन ने कोशिश की लेकिन जरूरी रनरेट लगातार बढता जा रहा था। नौवे ओवर में कुरेन ने लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर लांग आन में कृणाल पंड्या को कैच दे दिया। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने से रविंद्र (41) पर दबाव बढता गया और वह 13वें ओवर में यश दयाल का शिकार हुए जिन्होंने 18 रन देकर दो विकेट लिये।

इससे पहले फिल साल्ट ने 16 गेंद में 32 रन और देवदत्त पड्डिकल ने 14 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आरसीबी को शानदार शुरूआत दी। विराट कोहली हालांकि संघर्ष करते दिखे और 30 गेंद में 31 रन ही बना सके।

कोहली नौवे ओवर तक 20 गेंद में 14 रन ही बना सके थे जिससे रनगति धीमी हो गई। पारी के 11वें ओवर में उन्होंने हाथ खोलने की कोशिश की। मथीषा पथिराना की एक गेंद उनके हेलमेट पर लगी । कोहली पूल शॉट खेलने के प्रयास में चकमा खा गए और हैरान नजर आये। उन्होंने हालांकि इसके बाद एक छक्का और एक चौका लगाया।

अगले ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर दीपक हुड्डा ने लांग आन में पाटीदार का कैच छोड़ा। इसके बाद बायें हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद की गेंद पर डीप कवर में राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच टपकाया।

इस बीच अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने कोहली का कीमती विकेट लिया जो डीप मिडविकेट में कैच दे बैठे।पाटीदार को एक और जीवनदान नूर अहमद की ही गेंद पर मिला और इस बार शॉर्ट थर्डमैन में खलील अहमद ने कैच छोड़ा।

इसके बाद से पाटीदार ने कोई मौका नहीं दिया। बीच के ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन (12) और कृणाल पंड्या (0) सस्ते में आउट हो गए। डेविड ने हालांकि आठ गेंद में एक चौके और आखिरी ओवर में सैम कुरेन को लगातार तीन छक्कों की मदद से आरसीबी को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख