क्या आकाश चोपड़ा होने वाले हैं भाजपा में शामिल? राहुल गांधी पर कर दिया हमला

Webdunia
शुक्रवार, 2 जून 2023 (13:36 IST)
अपनी चुटील और शानदार कमेंट्री के लिए मशहूर आकाश चोपड़ा ने अब क्रिकेट से इतर राजनीति पर भी ट्वीट करना शुरु कर दिया है। कर्नाटक चुनाव के बाद उनका ट्वीट There are no free lunches in this world खासा वायरल हुआ था लेकिन अब उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला है। इससे ट्विटर पर यह बात फैल रही है कि क्या आकाश चोपड़ा अब भाजपा के लिए कमेंट्री करने वाले हैं।

आकाश चोपड़ा एक भारतीय कमेंटेटर,एनालिस्ट,यूट्यूबर , स्तंभकार और पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी हैं जो कि हिंदी कमेंटेटर और विश्लेषक के रूप में लम्बे समय से क्रिकेट कमेंट्री और विश्लेषक के तौर पर काम करते आ रहे हैं। आकाश चोपड़ा के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह 2003 से 2004 के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम में थे।

आकाश चोपड़ा का क्रिकेट करियर काफी छोटा था लेकिन वह अपनी हिंदीं क्रिकेट कमेंटरी के लिए भारत में क्रिकेट
दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।भारत में क्रिकेट देखने वालों की संख्या तो काफी अधिक है लेकिन क्रिकेट की तकनीकी भाषा का ज्ञान काफी कम लोगों को हैं। इसी वजह से कुछ दर्शकों के लिए क्रिकेट को गहराई से समझपाना मुश्किल हो जाता है लेकिन आकाश चोपड़ा अपनी कमेंटरी में सरल और सादी हिंदी का प्रयोग करते हैं। जिस वजह से किसी भी दर्शक के लिए चल रहे मैच को समझपाना आसान हो जाता है। आकाश चोपड़ा अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं।

उनके पास हमेशा हर परिस्तिथि और खिलाडी के लिए कविताऐं और मजेदार कहानियां होती हैं। उनके मजेदार किस्सों और रोचक तथ्यों का पिटारा कभी ख़त्म नहीं होता और यही वजह उन वजहों में एक हैं कि भारतीय क्रिकेट दर्शक इन्हे इतना पसंद करते हैं।आकाश चोपड़ा का यही चुलबुलापन और शायराना अंदाज़ उन्हें लोगों के बीच क्रिकेट जगत में एक लोकप्रिय हिंदी कमेंटेटर बनाता है।अब हो सकता है इस लोकप्रियता को भुनाने में भाजपा दिलचस्पी दिखाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख