सचिन तेंदुलकर की 19 सालों बाद तलाश पूरी, मिल गया मदद करने वाला शख्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (01:28 IST)
नई दिल्ली। 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर भी आम इंसानों की तरह परेशान रह सकते हैं...असल में वे उस शख्स  की तलाश कर रहे थे, जिसने 19 साल पहले उन्हें एक छोटी सी सलाह दी थी, जिस पर उन्होंने अमल किया। इस मामूली से होटल स्टाफ में वेटर की सलाह पर ही सचिन ने एल्बो गार्ड को फिर से ‌रीडिजाइन करवाया था और इसके बाद ही उनके बल्ले से रनों का झरना फूटा था।

चेन्नई में भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया। चेन्नई का नाम सचिन तेंदुलकर भला कैसे भूल सकते थे। अचानक उन्हें 19 साल पहले का घटनाक्रम याद आ गया। उन्होंने ट्‍विटर पर उस शख्स को ढूंढने की अपील की थी। सचिन की यह अपील रंग लाई और उस वेटर को ढूंढ निकाला गया।
 
19 साल पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए सचिन ताज कोरोमंडल में रुके थे। इस होटल में गुरु प्रसाद होटल स्टाफ में वेटर हुआ करता था। इस वेटर को आज तक एक खास कारण से सचिन नहीं भूले। सचिन ने अपने आधिकारिक ट्‍विटर अकाउंट से एक वीडियो में उस दिन के किस्से को शेयर किया। सचिन ने बताया कि मैंने होटल में कॉफी ऑर्डर की थी, जिसे गुरु प्रसाद लेकर आया।
<

A chance encounter can be memorable!
I had met a staffer at Taj Coromandel, Chennai during a Test series with whom I had a discussion about my elbow guard, after which I redesigned it.
I wonder where he is now & wish to catch up with him.

Hey netizens, can you help me find him? pic.twitter.com/BhRanrN5cm

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 14, 2019 >
सचिन के अनुसार बातों ही बातों में पता चला कि गुरु प्रसाद बहुत बारीकी से मेरी बल्लेबाजी को फॉलो करता है। खुद मैंने उससे कहा कि तुम दुनिया के इकलौते ऐसे इंसान हो, जो इतनी बारीक बात को नोटिस करते हो। यह वेटर हर गेंद को 4-5 बार रिवाइंड करके देखता था और उसे लगता था कि जब भी मैं एल्बो गार्ड लगाता हूं मेरे बल्ले का स्विंग बदल जाता है।
 
खुद सचिन को भी गुरु प्रसाद की बात सुनकर काफी हैरानी हुई थी, क्योंकि उससे पहले तक उन्होंने इस बारे में किसी से बात नहीं की थी और न ही कोई इस बारे में जान पाया। गुरु प्रसाद की सलाह के बाद सचिन ने अपने एल्बो गार्ड को रीडिजाइन करवाया। सचिन ने कहा कि गार्ड का सही साइज, सही पैडिंग और सही स्ट्रैप के साथ उसे डिजाइन कराया, जिससे उन्हें मदद मिली।
 
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैं सोचता हूं, आज वह कहां होगा और उससे मिलना चाहता हूं। सचिन की यह अपील रंग लाई और गुरु प्रसाद को खोज निकाला गया। गुरु प्रसाद के अनुसार मुझे आज भी याद है कि मैंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का ऑटोग्राफ लिया था। मेरे पास कोई ऑटोग्राफ बुक नहीं थी लेकिन मैंने वहां सुरक्षाकर्मी की कॉपी से पेज फाड़कर उनके हस्ताक्षर लिए थे।
 
गुरु प्रसाद को भी 19 साल पहले की वह घटना याद है। उन्होंने कहा- 'मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं उन्हें क्रिकेट से संबंधित सुझाव दे सकता हूं। पूरी बातचीत केवल 1 मिनट की थी। वास्तव में मुझे भी यकीन नहीं था कि वे मेरी कोई बात को सुनेंगे, लेकिन वह आसानी से मान गए। उन्होंने कहा कि सचिन खुद को 19 साल बाद इस घटना को याद करने और सोशल मीडिया से उसे प्रशंसक खोजने में मदद करने के लिए कहेंगे।
 
गुरु प्रसाद ने कहा कि मैं वास्तव में उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। मेरे पास उन्हें और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, मैं केवल यह अनुरोध करता हूं कि वह मुझे अपने कुछ दोस्तों को भी लाने की अनुमति दें, जिन्होंने मेरे साथ इस क्रिकेट जुनून को साझा किया है। Photo courtesy: The News Minute

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

IND vs AUS : सभी भारतीय बल्लेबाजों ने दिए कैच, हैजलवुड को मिले 4 विकेट

IND vs AUS : भारत पहली पारी में 150 रनों पर सिमटा, Debut करने वाले Nitish Kumar Reddy रहे Top Scorer

2.5 महीने तक चलने वाले IPL 2025 का आया शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल

अगला लेख