नेशनल आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के साथ डाला वोट, इन खिलाड़ियों ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

कृति शर्मा
सोमवार, 20 मई 2024 (18:15 IST)
(Image Source : X/ Sachin Tendulkar)

Loksabha Elections : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान आज हो रहे मतदान में तमाम खिलाड़ी और बॉलीवुड स्टार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने मतदान केंद्र पहुंचे। क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी इस दौरान अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ वोट डालने आए। तेंदुलकर को  में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग (EC) के 'राष्ट्रीय प्रतीक' (National Icon) के रूप में मान्यता दी गई है। 
 
 
इस दौरान सचिन ने मीडिया से भी बात की जिसमे उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा, मैं भारतीय चुनाव आयोग (ECI) का नेशनल आइकन हूं तो मैं चुनावी प्रक्रिया में मतदाता जागरूकता बढ़ाने और वोट की अहमियत समझाने के लिए इसमें शामिल था. बतौर भारतीय मुझे ऐसा करने पर गर्व है. मैं कहना चाहूंगा कि समस्याएं इसलिए होती हैं, क्योंकि एक तो आप बिना सोचे-समझे काम करते हैं और दूसरा आप सिर्फ सोचते रहते हैं लेकिन काम नहीं करते. मैं लोगों से आग्रह करूंगा कि वे अपना वोट डालें. यह हमारे देश के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.' 


<

#WATCH | Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar and his son cricketer Arjun Tendulkar cast their votes at a polling station in Mumbai.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/fTuJrKqFqj

— ANI (@ANI) May 20, 2024 >
 
सूत्रों के अनुसार, उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा, पोस्ट-ग्रेजुएशन समारोह के कारण मुंबई नहीं आ सकीं।
 
 
सचिन तेंदुलकर के अलावा मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और चेन्नई सुपर किंग्स के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वोट डाला और लोगों से भी मतदान करने की अपील की।


<

We did our duty. Have you? pic.twitter.com/HXgwVufwDf

— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) May 20, 2024 > <

Let’s shape the future of our nation by casting our vote today.  pic.twitter.com/ZYgT69zhis

< — Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) May 20, 2024 >
अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, हाल ही में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के आखिरी मैच में उन्हें टीम में रखा गया था लेकिन चोट के कारण वह ओवर छोड़कर चले गए थे।
Show comments

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

Duleep Trophy में ऋषभ पंत ने 34 गेंदो में अर्धशतक जड़ बटोरी सुर्खियां (Video)

रविवार दोपहर को शुरु होगा भारत बनाम चीन हॉकी मैच, यहां देखे

शरद कुमार ने पैरा एथलेटिक्स में भरी ऊंची उड़ान

अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में डीआरएस का समर्थन किया, कहा इससे युवा बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा

चोटिल मार्क वुड पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दौरे से बाहर