सचिन तेंदुलकर ने की रोहित शर्मा की तारीफ

Webdunia
मंगलवार, 26 मई 2015 (18:00 IST)
कोलकाता। महान क्रिकेटर और मुंबई इंडियन्स के आइकन सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वे कप्तान के रूप में निखर गए हैं।

तेंदुलकर ने कहा, उन्‍होंने जब मुंबई इंडियन्स की कप्तानी पहली बार संभाली थी यदि उसकी तुलना आज के रोहित से की जाए तो आज वे कहीं बेहतर कप्तान हैं। वे अब आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। मुंबई इंडियन्स के कप्तान के रूप में वे कई उतार-चढ़ावों से गुजरे हैं क्योंकि उन्‍हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इन चुनौतियों से आप बेहतर क्रिकेटर और मजबूत इंसान बनते हैं।

रोहित की अगुवाई में मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर दूसरी बार आईपीएल खिताब जीता। तेंदुलकर ने आईपीएल टी20.काम से कहा, मुझे लगता है कि इस सत्र में वे बहुत अच्छी तरह से चीजों को अमल में लाए। हमने बैठकों और ड्रेसिंग रूम में जो भी रणनीति बनाई वे उसे अच्छी तरह से लागू करने में सफल रहे।

सचिन ने कहा, गेंदबाज आपको जो फीडबैक देते हैं, उससे आप कप्तान के बारे में काफी कुछ कह सकते हो। गेंदबाज उस क्षेत्र में गेंद करता है और उन रणनीतियों पर अमल करता है जो कप्तान उसे करने के लिए कहता है।

उन्होंने कहा, हम बंद कमरों में कई रणनीतियां बना सकते हैं लेकिन वह कप्तान, गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक होते हैं जो मिलकर उसे हकीकत में बदलते हैं। रोहित ने यह काम बहुत अच्छी तरह से किया। तेंदुलकर ने इस सत्र में मुंबई इंडियन्स का लगातार चार हार के बाद वापसी करने को ‘शानदार’ करार दिया।

उन्होंने कहा, हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। वास्तव में बहुत मुश्किल शुरुआत थी। लेकिन वह परीक्षा की घड़ी थी। तब टीम ने एकजुटता दिखाई और हमने कड़ी मेहनत की। यह जीत संयोग से नहीं मिली है। हमने जो कड़ी मेहनत की यह उसका परिणाम है। तेंदुलकर ने कहा, हम सभी को यह विश्वास था कि हम चीजों को बदल सकते हैं। यह मायने नहीं रखता कि आपने शुरूआत कैसे की। यह मायने रखता है कि आपने अंत कैसा किया।

इस 42 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम ने लगातार मैच गंवाने के बावजूद भरोसा नहीं खोया था। उन्होंने कहा, हमें अपनी क्षमता पर भरोसा था। किसी भी समय कोई भी खिलाड़ी सोचकर निराश नहीं हो रहा था कि यह मुश्किल सत्र है और हमारा भविष्य अच्छा नहीं है। हमें हमेशा उम्मीद की किरण नजर आ रही थी। तेंदुलकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और अब मुंबई इंडियन्स के कोच रिकी पोंटिंग का खेल के प्रति नजरिया अब भी वैसा ही जैसा कि अपने खेलने के दिनों में हुआ करता था।

उन्होंने कहा, जब हम उनके खिलाफ खेला करते थे तो वे काफी गंभीर और निर्भीक क्रिकेटर के रूप में पेश आते थे जो कभी हार नहीं मानना चाहते। यही चीज यहां भी लागू होती है। किसी भी समय उन्हें यह अहसास नहीं हुआ कि हम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। हमें अच्छा अनुभव रखने वाले सकारात्मक लोग टीम में चाहिए और इनमें से किसी भी विभाग में रिकी पीछे नहीं हैं। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया