सचिन के नाम पर होगा स्टेडियम का नाम

Webdunia
शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (11:38 IST)
कर्नाटक। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देश भर के शिक्षकों को शुभकामनाएं देने के लिए अपने ट्विटर हैंडल का रुख किया और सभी को ढेरों शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने एक ईमेज भी पोस्ट की।
जिसमें लिखा था,'शिक्षक के साथ ही आपके सपनों की उड़ान शुरू होती है, जो आपको गले लगाते हैं और अगले स्तर तक जाने के लिए प्रेरित करते हैं। कभी कभी वे एक पैनी छड़ी से प्रहार भी करते हैं जिसे 'सत्य' कहते हैं।

हम सभी को जीवन में एक पथप्रदर्शक की आवश्यकता होती है और ऐसे समय में कोच हमारी मदद करते हैं। तब उन्हें बिल्कुल पता नहीं होता कि वे सफल होंगे या नहीं, लेकिन कोच उनको एक सही उद्देश्य के साथ राह दिखाते हैं।' 
 
सचिन के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि केरल क्रिकेट एसोसिएशन अपने एक स्टेडियम का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम से रखने जा रहा है। केसीए के प्रेजीडेंट टीसी मैथ्यू ने शुक्रवार को बताया कि यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक पवेलियन का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम पर दिया जा चुका है। केसीए जल्द ही एक स्टेडियम को सचिन तेंदुलकर का नाम दे देगी।    
 
उन्होंने बताया कि अभी हमने निर्धारित नहीं किया है कि वह कौन सा स्टेडियम होगा, क्योंकि हाल ही में वायनद में एक स्टेडियम खुला है वहीं एक और स्टेडियम का काम लगभग पूरा होने को है। इस संबंध में जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में सचिन से भी सुझाव लिया जाएगा। 
 
केसीए ने हाल ही में वायनद में नया स्टेडियम बनाया है जिसमें पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका ए और भारत ए के बीच चार-चार दिनों वाले दो मैच खेले जा चुके हैं।  
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया