क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े में किया अपनी मूर्ति का अनावरण

Webdunia
गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (11:15 IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक भव्य समारोह में वानखेड़े स्टेडियम में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया।तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ पहुंचे थे।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व बीसीसीआई और आईसीसी प्रमुख शरद पवार, मौजूदा बीसीसीआई सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले और अन्य शामिल थे।

तेंदुलकर ने कहा,‘‘यह वास्तव में मेरे लिए एक विशेष क्षण है। यह फरवरी के आसपास की बात है जब शेलार और काले ने एमसीए की तरफ से मुझे फोन करके बताया कि वह स्टेडियम के अंदर मेरी प्रतिमा लगाना चाहते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत खुशी हुई। मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि इस पर कैसी प्रतिक्रिया दूं।’’

उन्होंने कहा,,‘‘यहां खड़ा होकर मैं वास्तव में विनम्र बन जाता हूं। जब मैं इस मैदान पर आता हूं तो मेरे जेहन में कई यादें तैरने लग जाती हैं। इस मैदान पर चलना वास्तव में सम्मान की बात है जिसने मुझे जिंदगी में सब कुछ दिया।’’

तेंदुलकर ने कहा,‘‘जब मैं पहली बार 1983 में वानखेड़े स्टेडियम में आया था तो तब मैं 10 साल का बच्चा था। विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी और इस श्रृंखला को लेकर काफी उत्साह था। बांद्रा की मेरी कॉलोनी के दोस्त जिनमें मेरे भाई के मित्र भी शामिल थे, सभी ने यह मैच देखने की योजना बनाई थी।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं नहीं जानता कि ऐसा कैसे हुआ लेकिन 10 साल के सचिन को भी साथ में चलने के लिए कहा गया। हमने बांद्रा से ट्रेन ली और चर्च गेट पहुंचे। हमने इस पूरी यात्रा का आनंद लिया। मैं स्टेडियम में नॉर्थ स्टैंड पर बैठा था। हम क्रिकेटर जानते हैं कि नॉर्थ स्टैंड का क्या महत्व है। जब यहां बैठे दर्शक टीम के साथ होते हैं तो कोई भी विरोधी टीम भारत और मुंबई को नहीं हरा सकती।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

अब हॉकी टीम देगी जश्न का मौका, पेरिस ओलंपिक से पहले कप्तान हरमनप्रीत की हुंकार

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

Victory Parade : खिलाड़ियों को देखने पेड़ पर छिपा बैठा था फैन, विराट-रोहित का रिएक्शन देखने लायक

T20I World Cup विजेता कप्तान और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के बीच में होगा यह दिलचस्प मुकाबला

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

अगला लेख
More