जब सचिन ने कोहली से कहा, तुम जाओ यहां से...

Webdunia
मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (16:26 IST)
सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट की दुनिया में इतने रिकॉर्ड हैं कि उन्हें एक बार में याद करना बेहद मुश्किल है।

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली सचिन के नक्शे कदम पर हैं। कोहली भी दिन ब दिन रिकॅर्ड बनाते जा रहे हैं। कोहली सचिन की बहुत इज्जत करते हैं। एक मौका ऐसा  भी आया सचिन ने कोहली से कहा था कि तुम जाओ यहां से।    
 
सचिन ने अपनी जीवनी 'प्लेइंग इट माइवे' में लिखा है कि जिस दिन मैंने वानखेड़े स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच से अलविदा कहा वो दिन मेरे लिए काफी इमोशन भरा था, मैं आखिरी बार ड्रेसिंग रूम में बैठा अपने बारे में सोच रहा था कि तभी मेरे पास विराट आया, जिसकी आंखें आंसुओं से भरी हुई थीं। 
 
मैंने उसकी तरफ देखा तो उसने अपनी मुठ्ठी मेरे सामने कर दी और खोल कर एक धागा (रक्षा सूत्र) दिखाया। जिसके बारे में उसने कहा कि ये मेरे पापा ने मुझे दिया था, जिसे मैं सोच रहा था कि ये मैं उसे दूंगा जो कि वाकई में काफी स्पेशल होगा इसलिए ये मैं आपको देने आया हूं और इसके बाद उसने मुझे वो धागा दे दिया और मेरे पैर छू लिये। 
 
सचिन ने कहा कि मैं उसे देखकर हैरान रह गया, मैंने उसे कहा कि अरे ये तू क्या कर रहा है भाई, तेरी जगह यहां नहीं यहां है और मैंने उसे गला लगा लिया और कहा कि तू तो मेरा छोटा भाई है, यूं ही खेलेते हुए आगे बढ़।
 
और उसके बाद मैं उससे कुछ कह नहीं पाया क्योंकि मेरा गला भर चुका था और विराट की आंखें भी  छलछला चुकी थीं। मैंने उसे आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि अब तुम यहां से जाओ क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मेरा छोटा भाई विराट मुझे रोते हुए देखे। सचिन ने किताब में लिखा है कि वो लम्हा मेरे लिए अनमोल था जिसे मैं शायद कभी नहीं भूल सकता।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख