Dharma Sangrah

Day Night Test : प्लेइंग 11 ने चौंकाया, ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा!

Webdunia
बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (16:58 IST)
एडिलेड:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बुधवार को अंतिम एकादश की घोषणा की।विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत की जगह रिद्दिमान साहा को मौका दिया गया है। पंत ने दूसरे अभ्यास मैच में 73 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए थे, इसके बावजूद उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया। 

महत्वपूर्ण बात यह है कि ऋषभ पंत ने यह शतक गुलाबी गेंद से जड़ा और इस गेंद से ही एडिलेड में भारत ऑस्ट्रेलिया से दिन रात्रि के टेस्ट में खेलने वाला है।फिर भी पंत के ऊपर साहा को तरजीह देना चौंकाने वाला निर्णय है। यही नहीं बल्ले से भी पंत का ऑस्ट्रेलिया में बेहतर रिकॉर्ड है। 
आखिरी बार जब ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे तो इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 159 रन बनाकर विदेशी जमीन पर किसी भारतीय विकेटकीपर का सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड  तोड़ दिया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था। यही नहीं पंत का शतक ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर किसी भारतीय विकेटकीपर का पहला शतक है। यह आंकड़ा भी पंत को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दिलवा पाया। टीम कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में सीरीज की शुरुआत करेगी। विराट इस मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे और उनकी जगह उपकप्तान अजिंक्या रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे।
 
रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में अनुपस्थित रहने पर टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतारने का फैसला किया है। पृथ्वी चार टेस्ट मुकाबलों में एक शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच की चार पारियों में उन्होंने सिर्फ 62 रन बनाए थे।
 
मध्यक्रम में हनुमा विहारी को जगह दी गयी है जिन्होंने दूसरे अभ्यास मैच में नाबाद 104 रन की पारी खेली थी।
टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को स्पिन विभाग का जिम्मा दिया गया है जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे।
 
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार हैः
 
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख