Biodata Maker

एंटीगा की पिच पर घास रहने की उम्मीद : बांगड़

Webdunia
बुधवार, 20 जुलाई 2016 (09:27 IST)
एंटीगा। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है कि गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में विकेट पर कुछ घास छोड़ी जाएगी लेकिन भारतीय खिलाड़ी धीमी और जीवंत दोनों ही पिचों पर खेलने को तैयार हैं।
मैच में जब सिर्फ 1 दिन का समय बचा है लेकिन सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच उस समय आकर्षण का केंद्र बन गई, जब पिच पर ताजी घास के कुछ हिस्से नजर आए। बांगड़ ने कहा कि एंटीगा की पिच पर हमें कुछ घास नजर आ रही है और अगर मैच शुरू होने से पहले पिच पर घास छोड़ी जाती है तो हमें इसमें हैरानी नहीं होगी। 
 
बांगड़ ने कहा कि हालांकि हमें यह देखना होगा कि कितनी घास छोड़ी जाती है। हम इस बात को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी कर रहे हैं कि खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ घास वाली पिचें कुछ धीमी हो जाती है इसलिए हम इस बात से अवगत हैं और इसी के अनुसार अपनी तैयारी कर रहे हैं। 
 
बल्लेबाजी कोच ने कहा कि हमने काफी अच्छी तैयारी की है, बेंगलुरु में शिविर में भी और यहां सेंट किट्स में 2 अभ्यास मैचों में भी। मुझे तो यह भी याद नहीं कि है कि पिछले 2-3 साल में टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करने को हमें पिछली बार कब इतना समय मिला था। हमने विभिन्न परिस्थितियों में तैयारी की है ताकि हम किसी भी परिस्थिति में खेल सकें। हमने अपनी रणनीतियों को लेकर टीम में काफी चर्चा की है जिसे हम मैदान पर क्रियान्वित करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि यदि आप सही गेंद डालते हैं तो आपको विकेट मिलेंगे। फिर यह मायने नहीं रखता है कि आप स्पिनर है या तेज गेंदबाज। इस पिच पर गेंदबाजों को विकेट लेने वाली गेंदें डालनी हों गी। इसके लिए हमने अपने गेंदबाजों के साथ चर्चा की है। अंतिम एकादश में एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारने के बारे में बांगड़ ने कहा कि इसका फैसला कप्तान और कोच को करना होगा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख