गुजरात का सरदार पटेल स्टेडियम होगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, दर्शक क्षमता होगी 1.20 लाख

Webdunia
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (14:49 IST)
अहमदाबाद। अभी तक क्रिकेट में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होने का गौरव मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) को हासिल है तथा इसकी दर्शक क्षमता लगभग 1,00,024 है। यह स्टेडियम दुनिया के 10 सबसे बड़े स्टेडियम में भी शुमार है। लेकिन अगले साल से यह स्टेडियम क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टेडियम नहीं रह पाएगा। 
 
गुजरात के अहमदाबाद में बन रहा सरदार पटेल स्टेडियम अगले साल इसके उद्घाटन के बाद दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हो जाएगा और यह गौरव भारत को हासिल हो जाएगा। यह स्टेडियम 2 साल में 700 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा तथा इसकी दर्शक क्षमता 1.20 लाख होगी। सरदार पटेल स्टेडियम में पहला मैच टीम इंडिया और वर्ल्ड इलेवन के बीच टी-20 करवाने की पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। 

बनेगा सबसे बड़ा ऐतिहासिक मैदान : जिस आर्किटेक्ट कंपनी ने एमसीजी की डिजाइन तैयार की थी, उसी कंपनी ने सरदार पटेल स्टेडियम की भी डिजाइन तैयार की है। यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला होगा तथा इसकी दर्शक क्षमता 1.20 लाख होगी, जो एमसीजी के मुकाबले 20 हजार ज्यादा है। 
 
सरदार पटेल स्टेडियम स्टेडियम में 76 कॉपरेट बॉक्स, 4 ड्रेसिंग रूम के अलावा 3 प्रैक्टिस ग्राउंड भी होंगे। इनके अलावा इंडोर क्रिकेट एकेडमी और ओलिंपिक के मानक के अनुसार स्वीमिंग पूल, स्क्वैश एरिया और टेबल टेनिस एरिया भी होगा। 
 
एलईडी लाइट से जगमाएगा स्टेडियम : पटेल स्टेडियम में थ्रीडी थिएटर की व्यवस्था भी होगी। यह स्टेडियम फ्लड लाइट की जगह एलईडी लाइट से जगमगाएगा। इसमें सोलर पैनल के अलावा 65 रैन वॉटर हर्वेस्टिंग पिट्स की भी व्यवस्था की गई है। स्टेडियम के अगले वर्ष जनवरी 2020 तक तैयार जाने की संभावना है। 
 
इस ग्राउंड को बनाने में लगभग 700 करोड़ का खर्चा आएगा। फिलहाल स्टेडियम का काम तेजी से चल रहा है और माना जा रहा है कि यह अगले साल जनवरी तक तैयार हो जाएगा। (सांकेतिक चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख