Ranji Trophy मुकाबले में सौराष्ट्र को पहली पारी में बढ़त, गजा ने कराई गुजरात की वापसी

Webdunia
सोमवार, 2 मार्च 2020 (19:15 IST)
राजकोट। चिंतन गजा के हरफनमौला खेल से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ तीसरे दिन सोमवार को पहली पारी में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। 
 
सौराष्ट्र के 304 रन के जवाब में इस 5 दिवसीय मुकाबले में गुजरात ने पहली पारी में 252 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 66 रन बना लिए जिससे उनकी कुल बढ़त 118 रन की हो गई। 
 
तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से गजा के नाम रहा जिन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 61 रन की पारी खेल गुजरात को संकट से उबारने के बाद सौराष्ट्र की दूसरी पारी के सभी 5 विकेट झटके। 
 
गुजरात ने दिन की शुरुआत पहली पारी में 6 विकेट पर 119 रन से की। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज रुजुल भट्ट (71) और अक्षर पटेल (27) ने 7वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। 
 
भट्ट को इसके बाद गजा का अच्छा साथ मिला और दोनों ने नौवें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (86 रन पर 3 विकेट) ने इस साझेदारी को तोड़ा जबकि चेतन सकारिया (60 रन पर 2 विकेट) ने गजा को आउट कर गुजरात की पारी को 252 रन पर खत्म किया। 
 
भट्ट ने 212 गेंद की पारी में 6 चौके लगाए जबकि गजा ने 103 गेंद की पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाली सौराष्ट्र को दूसरी पारी में बेहद ही खराब शुरुआत मिली। टीम ने 15 रन तक शीर्ष क्रम के 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। यह 5 सफलता गजा को मिली। उन्होंने 7 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए। 
 
सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई, किशन परमार और पहली पारी में शतक लगाने वाले शेल्डन जैक्सन खाता खोले बगैर पैवेलियन लौट गए। पांच झटके लगने के बाद हालांकि सकारिया (नाबाद 32) और अर्पित वसावड़ा (23) ने छठे विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख