19 साल के विराट कोहली को टीम में जगह मिली थी तो चयनकर्ताओं की हुई थी आलोचना

भारतीय टीम में 19 साल के विराट कोहली को लेने पर कुछ लोगों ने चयनकर्ताओं की आलोचना की थी : जगदाले

WD Sports Desk
मंगलवार, 13 मई 2025 (16:22 IST)
टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के संन्यास पर पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता संजय जगदाले ने सोमवार को कहा कि 36 वर्षीय बल्लेबाज के इस फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए।उन्होंने याद किया कि कोहली को चयनकर्ताओं की राष्ट्रीय समिति के तत्कालीन प्रमुख दिलीप वेंगसरकर के कहने पर एक दिवसीय प्रारूप की भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन तब कुछ लोगों ने यह कहकर चयनकर्ताओं की आलोचना की थी कि एक बेहद युवा खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय दौरे पर कैसे भेज दिया गया।

कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक दिवसीय मैच के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।जगदाले ने इंदौर में ‘‘PTI-(भाषा)’’ से कहा, ‘‘मुझे आज भी याद है कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में अपनी शतकीय पारी की बदौलत दिलीप वेंगसरकर को बेहद प्रभावित किया था। वेंगसरकर तब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की पांच सदस्यीय समिति के प्रमुख थे।’’उन्होंने बताया,‘‘वेंगसरकर ने मुझसे कोहली की तारीफ करते हुए कहा था कि यह लड़का बढ़िया बल्लेबाज है। मैंने हालांकि तब कोहली का खेल नहीं देखा था, लेकिन वेंगसरकर के कहने पर हम सभी चयनकर्ताओं ने राष्ट्रीय टीम में कोहली के चयन पर सहमति जता दी थी।’’

जगदाले ने कहा कि कोहली में प्रतिभा के साथ ही आत्मविश्वास और आक्रामक रवैया शुरुआत से था।उन्होंने कहा,"जब हमने भारतीय टीम में कोहली को शामिल किया, तब कुछ लोगों ने हमारी यह कहकर आलोचना की थी कि हमने इतने युवा खिलाड़ी को श्रीलंका के दौरे पर कैसे भेज दिया। लेकिन इन लोगों को आज कोई याद नहीं करता।’‘’जगदाले ने कोहली को सचिन तेंदुलकर के बाद क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे महान भारतीय बल्लेबाजों में से एक बताया।बीसीसीआई के पूर्व सचिव ने कहा,"टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर कोहली के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन उनकी छोड़ी जगह इतनी आसानी से भर नहीं सकेगी।’’ 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख