बांग्लादेशी क्रिकेटर की पत्नी गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 4 अक्टूबर 2015 (17:20 IST)
ढाका। बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन की पत्नी को रविवार यहां 11 वर्षीय घरेलू नौकरानी के साथ हिंसा और मारपीट के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
         
कुछ दिन पहले शहादत और उनकी पत्नी पर 11 वर्षीय अपनी घरेलू नौकरानी के साथ मारपीट के आरोप लगे थे और मीडिया में इस खबर के आने के बाद से ही खिलाड़ी और उनकी पत्नी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। 
 
पुलिस ने गत माह 29 वर्षीय तेज गेंदबाज शहादत के घर पर छापेमारी भी की थी जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
         
शहादत और उनकी पत्नी रित्तो शहादत दोनों ही इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से गिरफ्तारी के डर से छुप रहे थे लेकिन पुलिस ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी की पत्नी को रविवार यहां गिरफ्तार कर लिया। 
 
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपियों ने बच्ची को मारपीट कर भगा दिया था जिसके बाद यह बच्ची रोती हुई ढाका की सड़क पर पुलिस को मिली थी।
        
एक पुलिस अधिकारी ने कहा रित्तो शहादत को उनके परिजनों के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। हमने उनके परिजनों के घर की तलाशी ली थी क्योंकि हमें खबर मिली थी कि दोनों आरोपी वहीं हैं। लेकिन हमें केवल शहादत की पत्नी ही मिली, जिन्हें हमने गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी क्रिकेटर की तलाश जारी है। 
 
शहादत और उनकी पत्नी के खिलाफ नाबालिग को घर में नौकरानी रखने और बाल उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शहादत बांग्लादेश की सीनियर राष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा हैं और उन्होंने टीम के लिए 38 टेस्ट और 51 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया