शाहिद अफरीदी की निगाह विश्व टी20 के खिताब पर

Webdunia
गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015 (22:36 IST)
कराची। पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी का परिवार अब कराची के बजाय लाहौर में जाकर बसेगा, ताकि यह क्रिकेटर अगले साल भारत में होने वाले विश्व टी20 चैंपियनशिप की अच्छी तरह से तैयारी कर सके। 
मूल रूप से पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम के कबीलाई क्षेत्र के रहने वाले अफरीदी बचपन से कराची में रह रहे हैं लेकिन अगले सप्ताह उनका परिवार लाहौर चला जाएगा ताकि वे वहां स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का पूरा उपयोग कर सकें। अफरीदी ने कहा कि वे चैंपियनशिप जीतने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। 
 
यदि पाकिस्तान विश्व टी20 का खिताब जीत जाता है तो यह अफरीदी के लिए शानदार विदाई होगी। वे अगले साल 11 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाले टूर्नामेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। 
 
अफरीदी ने कहा कि वे वर्तमान टीम से खुश हैं। उन्होंने कहा, मुझे टूर्नामेंट से पहले काफी मैच खेलने हैं। हमने कई नए खिलाड़ियों को आजमाया और वे प्रतिभाशाली हैं। विश्व टी20 के लिए मेरे दिमाग में टीम संयोजन का खाका बनता जा रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा परिणाम हासिल करेंगे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?