गाले ग्लेडिएटर्स की कप्तानी करेंगे शाहिद अफरीदी, कैंडी टस्कर्स से जुड़े स्टेन

Webdunia
रविवार, 22 नवंबर 2020 (18:55 IST)
कोलंबो। लंका प्रीमियर लीग (LPL) में गाले ग्लेडिएटर्स (Galle Gladiators) टीम की कप्तानी पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को सौंपी गई है जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कैंडी टस्कर्स टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे।
 
कैंडी टस्कर्स ने रविवार को अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर स्टेन के टीम से जुड़ने की जानकारी दी। टस्कर्स ने ट्वीट किया, “हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित हैं कि हमारे समय के महान गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन टीम से जुड़ेंगे।’’उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते सप्ताह कैंडी टस्कर्स को वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने से तगड़ा झटका लगा था।
 
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया, 'जल्द ही श्रीलंका में मिलते हैं। मैं इस सप्ताह अपनी टीम कैंडी टस्कर्स के साथ जुड़ूंगा। अपने पुराने दोस्तों से मिलने और उनके साथ क्रिकेट खेलने में आनंद आएगा।’
 
37 वर्षीय स्टेन के लिए हालिया संपन्न हुआ आईपीएल का 13वां संस्करण कुछ खास नहीं रहा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए उन्हें केवल 2 मैचों में गेंदबाजी का मौका मिला, जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।
 
वहीं शाहिद अफरीदी के गाले ग्लेडिएटर्स की कप्तानी करने की जानकारी फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से दी है। टीम ने ट्वीट किया, 'गाले ग्लेडिएटर्स ने सुपरस्टार शाहिद अफरीदी को टीम का कप्तान और भानुका राजपक्षे को उपकप्तान बनाया है।’
 
40 वर्षीय शाहिद आफरीदी 99 टी-20 मैचों में 1416 रन बना चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कराची में पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस टीम के लिए मैच खेला था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने दो मैचों में तीन विकेट लिए और 12 रन बनाए थे।
 
गौरतलब है कि लंका प्रीमियर लीग का आयोजन 26 नवंबर से शुरू हो रहा है और इसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख