कर्नाटक को फिर झेलना पड़ा शाहरुख खान का प्रहार, विजय हजारे में ठोंके 39 गेंदों में 79 रन

Webdunia
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (13:40 IST)
अभी सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी का अंतिम ओवर कर्नाटक भूला नहीं था और अब विजय हजारे में तमिलनाडू के बल्लेबाज शाहरुख खान ने फिर अपनी बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक के सामने मुश्किल खड़ी कर दी।

गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक के ही गेंदबाज पी जैन की अंतिम गेंद पर शाहरुख खान ने लेग साइड में छक्का लगाकर अपनी टीम तमिलनाडू के लिए एक रोमांचक जीत अर्जित की थी।

आज विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी कर्नाटक के खिलाफ हुए मैच में वह 41 ओवर में क्रीज पर आए थे। उन्होंने शुरुआत में 14 गेंदो में 17 रन बना लिए थे। इसके बाद अंतिम 4 ओवरों में  उन्होंने अपना वही आक्रामक रुख अपनाया जो उन्होंने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अपनाया था।

7 चौके और 6 छक्कों की मदद से शाहरुख खान ने सिर्फ 39 गेंदो में 79 रन बना लिए। उनकी इस पारी की बदौलत तमिलनाडू ने 354 रनों का विशाल लक्ष्य कर्नाटक के सामने रखा।

शाहरुख खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में यह अपना दूसरा अर्धशतक जमाया है। इससे पहले वह एक मैच में 35 गेंदो में 65 रनों की पारी भी खेल चुके हैं। अब तक वह 5 मैचों में 194 रन बना चुके हैं।

तमिलनाडु ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और कर्नाटक को 39 ओवर में 203 रन पर ढेर कर दिया। रगुपति सिलंबरासन ने आठ ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके। कर्नाटक की तरफ से श्रीनिवास शरत ने सर्वाधिक 43 रन बनाये। स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिकल के दूसरे ओवर में खाता खोले बिना आउट हो जाने के झटके से कर्नाटक की टीम अंत तक उबर नहीं सकी और उसने तमिलनाडु के गेंदबाजों के सामने घुटने तक दिए।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने 101 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 102 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। साई किशोर ने 71 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाये जबकि विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 37 गेंदों में चार चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 44 रन ठोके।
शाहरुख़ खान ने मात्र 39 गेंदों में सात चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 79 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। बाबा इंद्रजीत ने 24 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 31 रन बनाये। कर्नाटक की तरफ से प्रवीण दुबे ने 10 ओवर में 67 रन देकर तीन विकेट निकाले।

5.25 करोड़ रुपए के शाहरुख को पंजाब ने नहीं किया रीटेन

पिछले सत्र 5.25 करोड़ रुपए में खरीदे गए शाहरुख खान को इस साल पंजाब किंग्स ने रीटेन नहीं किया है पंजाब किंग्स ने सिर्फ मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को अपने पास रखा है।उम्मीद है कि उनको आने वाले आईपीएल नीलामी में एक बड़ा दाम मिलेगा।

पिता हैं चमड़े के व्यापारी

बल्लेबाज शाहरुख खान का जीवन गरीबी में ही बीता है। एम शाहरूख खान बचपन से ही क्रिकेट और सिनेमा के दीवाने हैं। चमड़े के व्यापारी उनके पिता मसूद और उनकी मां लुबना ने उनके सपने पूरे करने में काफी मदद की।

इसके बावजूद भी तमिलनाडू के इस ऑलराउंडर का ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर रहा। उनके मां बाप ने पैसों की किल्लत के बीच उनका लालन पालन किया और उन्हें शाहरुख को आईपीएल 2021 में खेलते हुए देखा। शाहरुख खान ने डॉन बॉस्को और सेंट बेडे से स्कूल की पढाई की है जहां से आर अश्विन, दिनेश कार्तिक और के श्रीकांत जैसे क्रिकेटर पढ़ चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख