पीठ की चोट के कारण ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी PSL से हुए बाहर

Webdunia
मंगलवार, 25 मई 2021 (17:48 IST)
कराची: मुल्तान सुल्तांस के स्टार ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी पीठ की चोट के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जून में फिर से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी के मुताबिक आफरीदी को कराची में ट्रेनिंग के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ था और डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।
 
फ्रेंचाइजी ने आफरीदी की जगह पर खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर आसिफ आफरीदी को टीम में शामिल किया है, लेकिन शाहिद अफ्रीदी की अनुपस्थिति मुल्तान सुल्तांस के लिए एक बड़ा झटका है। उसने पीएसएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक को खो दिया है। शाहिद आफरीदी ने अपने पूरे करियर में 50 पीएसएल मैच खेले हैं।
<

UPDATE: Shahid Afridi ruled out of HBL PSL 6 due to back injury

Read more: https://t.co/jPw4NGSJbi#HBLPSL6 #MatchDikhao

— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) May 24, 2021 >
उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीएसएल) ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के चलते क्वेटा ग्लेडिएटर्स के तेज गेंदबाज नसीम शाह को पीएसएल से निलंबित कर दिया है। दरअसल 18 वर्षीय शाह अबू धाबी रवाना होने से पहले लाहौर में टीम होटल में पुरानी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर पहुंचे थे, जबकि शेष पीएसएल मैचों के लिए जारी कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक कराची और लाहौर से चार्टर्ड उड़ानों के माध्यम से अबु धाबी जाने वाले सभी खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट की ताजा रिपोर्ट (48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं) लेकर आने के लिए कहा गया था। इसी वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया है और अब वह क्वेटा ग्लेडिएटर्स के साथ अबु धाबी नहीं जाएंगे।
 
 
पीएसएल छह के निदेशक एवं वाणिज्यिक प्रमुख बाबर हामिद ने एक बयान में कहा, “ भारी मन से यह निर्णय लिया गया है, लेकिन इस बात पर जोर दिया गया है कि पीएसएल में इस बार स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

पीसीबी एक युवा तेज गेंदबाज को अपने बड़े टूर्नामेंट से बाहर करके अच्छा महसूस नहीं कर रहा, लेकिन अगर हम उनके द्वारा किए गए उल्लंघन को नजरअंदाज करेंगे तो हम संभावित रूप से पूरे आयोजन को जोखिम में डाल देंगे। हम इस फैसले को स्वीकार करने के लिए क्वेटा ग्लेडिएटर्स की सराहना करते हैं। यह साबित करता है कि हम सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन और अमल करने के लिए तैयार हैं। ”(वार्ता)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल