महिला टी-20 मैच में शैफाली वर्मा ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

Webdunia
बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (08:56 IST)
नई दिल्ली। मंगलवार को यहां खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 130 रन बनाए उसके बाद उसने 1 गेंद के बाकी रहते अफ्रीका को 119 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था। इस मैच में शैफाली वर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।
ALSO READ: Team India के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गली क्रिकेट के व्दारा अपने स्कूल के दिनों का याद किया
शैफाली वर्मा ने सबसे कम उम्र में टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया, पर वह अपने पहले ही मैच में खाता नहीं खोल पाई। सबसे कम उम्र (15 साल 239 दिन) में पदार्पण करने वाली शैफाली वर्मा खाता खोले बिना ही पैवेलियन लौट गई। सचिन तेंदुलकर ने 16 साल 238 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। सचिन को शैफाली अपना आदर्श भी मानती हैं और उन्हीं को देखकर ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था।
ALSO READ: T-20 क्रिकेट में पूरा दबाव बल्लेबाज पर रहता है, क्योंकि लोग तो मनोरंजन के लिए आते हैं : तबरेज शम्सी
इसके साथ ही शैफाली भारत की सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। शैफाली से पहले भारत की तरफ से बसे कम उम्र में पदार्पण करने वाली खिलाड़ी गार्गी बनर्जी हैं।
 
शैफाली ने कहा कि मैं सचिन सर को देखकर मैं प्रेरित हुई हूं। उनके अनुसार सचिन सर के प्रति दीवानगी को लेकर मैंने महसूस किया कि भारत में क्रिकेटर बनना कितनी बड़ी बात है विशेषकर तब जब आप सचिन सर जैसे पूजनीय हों।
 
शैफाली को अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज के टी-20 में संन्यास लेने के बाद से टीम में मौका मिला है। 15 साल की शैफाली वर्मा ने कहा था कि जब उन्होंने पहली बार बल्ला पकड़ा था, तभी से वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना चाहती थीं।
 
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कहा था कि जब उन्होंने खेलना शुरू किया था तब मेरे पापा से लोग कुछ न कुछ बोलते थे लेकिन मेरे पापा मेरी हौसला अफजाई ही की तथा उन्होंने शुरुआत में मुझे ट्रेनिंग दी। यह मेरा और मेरे पापा दोनों का सपना था कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेलूं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

नेशनल आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के साथ डाला वोट, इन खिलाड़ियों ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम

MS Dhoni के गगन चुंबी छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोप से झाड़ा पल्ला, इस वीडियो से बढ़ा मामला जो हुआ वायरल

अगला लेख