शेन वार्न ने राजस्थान के प्रशंसकों से मांगी माफी

Webdunia
शनिवार, 21 अप्रैल 2018 (17:36 IST)
पुणे। आईपीएल के 11वें संस्करण में खराब दौर से गुजर रही राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों टूर्नामेंट की तीसरी हार झेलनी पड़ गई जिसके बाद टीम के मेंटर शेन वार्न ने राजस्थान के प्रशंसकों से माफी मांगी है।
 
 
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही राजस्थान की टीम को 5 मैचों में से 3 में हार मिली है। उसे शुक्रवार रात चेन्नई के हाथों 64 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम का गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इस मैच में ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आईपीएल में अपनी तीसरे शतक की कामयाबी भी हासिल की जिसके बाद पुणे के बाहरी मैदान में अपना घरेलू मैच खेल रही महेंद्र सिंह धोनी की टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
 
राजस्थान की एक और हार के बाद निराश टीम के मेंटर वार्न ने ट्विटर पर टीम के प्रशंसकों से खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वे टीम पर भरोसा बनाए रखें। उन्होंने लिखा कि मैं राजस्थान के सभी प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। टीम ने चेन्नई के खिलाफ मैच के तीनों विभागों में बहुत निराश किया।
 
पूर्व क्रिकेटर ने लिखा कि हमारे खिलाड़ी प्रयास कर रहे हैं और आपको उन पर अपने भरोसे को बनाए रखना चाहिए। आप अपना सब्र बनाए रखें और हम जरूर वापसी करेंगे। 2 मैच जीतने के बाद 5 में 3 हारना ठीक नहीं है।
 
राजस्थान की टीम फिलहाल तालिका में 5 में 2 जीत, 3 हार के साथ 4 अंक लेकर 5वें नंबर पर खिसक गई है। चेन्नई के खिलाफ भी उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और गेंदबाजों ने भारी रन लुटाए जबकि बल्लेबाजों में केवल बेन स्टोक्स ही बोर्ड पर 45 रन जोड़ सके थे। ऐसे में टीम को पटरी पर लौटने के लिए आगे बेहतर खेल पर ध्यान देना होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख