शेन वार्न का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Webdunia
रविवार, 6 मार्च 2022 (17:48 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। वार्न का थाईलैंड में शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के सांसद और विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने ट्वीट किया कि वार्न के परिवार ने इसकी अनुमति दे दी है।

उन्होंने लिखा, मैंने वार्न के परिवार से आज फिर बात की। उन्होंने शेन का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की अनुमति दे दी। उन्होंने कहा, विक्टोरिया के लोगों के लिए यह क्रिकेट, हमारे प्रांत और देश के लिए शेन के योगदान को श्रद्धांजलि देने का मौका होगा।

पुलिस ने वार्न के मौत की जांच शुरू कर दी है और उनकी पार्थिव देह सौंपने से पहले पोस्टमार्टम किया जाएगा।दुनियाभर से वार्न को श्रद्धांजलि का सिलसिला जारी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर वार्न की प्रतिभा पर लोग पुष्प चढ़ा रहे हैं।

एंड्रयूज ने यह भी ऐलान किया कि एमसीजी के ग्रेट सदर्न स्टैंड का नाम ‘एसके वार्न स्टैंड’ होगा। इसी मैदान पर उन्होंने हैट्रिक और 700वां टेस्ट विकेट लिया था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख