Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शार्दुल ने 200 रनों से पहले रोकी हैदराबाद एक्सप्रेस, 1 भी बल्लेबाज का 50 नहीं

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिया लखनऊ सुपर जायंट्स 191 रनों का लक्ष्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें शार्दुल ने 200 रनों से पहले रोकी हैदराबाद एक्सप्रेस, 1 भी बल्लेबाज का 50 नहीं

WD Sports Desk

, गुरुवार, 27 मार्च 2025 (21:44 IST)
SRHvsLSG ट्रैविस हेड (47), अनिकेत वर्मा (36) और नीतीश कुमार रेड्डी (32) रनों की विस्फोटक पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र 15 रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। अभिषेक शर्मा (छह), इशान किशन (शून्य) को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर शुरुआत में ही हैदराबाद को जोरदार झटका दिया। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने ट्रैविस हेड के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया।
दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई।आठवें ओवर में प्रिंस यादव ने ट्रैविड हेड को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। ट्रैविस हेड ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (47)रनों की पारी खेली। 12वें ओवर में हाइनरिक क्लासन (26) को प्रिंस यादव ने रनआउट किया। 15वें ओवर में रवि बिश्नोई ने नीतीश कुमार रेड्डी को बोल्ड कर हैदराबाद के बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीदों को झटका दिया। नीतीश कुमार रेड्डी ने 28 गेंदों में 32 रन बनाये। अभिनव मनोहर (दो) रन को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया।

अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में पांच छक्के लगाते हुए (36) रन बनाये। कप्तान पैट कमिंस ने चार गेंदों में (18) रनों की पारी खेली। हर्षल पटेल (12) रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट 190 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिये। आवेश खान ,दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)