खराब फार्म को लेकर शिखर धवन ने किया बड़ा खुलासा...

Webdunia
बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (16:04 IST)
दुबई। हांगकांग के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में शतक से पूर्व शिखर धवन रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, लेकिन भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने दावा किया कि वे कभी खराब फार्म में नहीं थे। धवन ने हांगकांग के खिलाफ मंगलवार को 127 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने 26 रन की जीत के साथ टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की।


इस सलामी बल्लेबाज ने 14वां एकदिवसीय शतक जड़ने के बाद कहा कि यह फार्म का सवाल नहीं है, मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन रन नहीं बना पा रहा था। रन भी बना पाना शानदार है। इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला की आठ पारियों में धवन एक भी अर्द्धशतक नहीं जड़ पाए।

हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी वे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल भारत के लिए हांगकांग पर पहले मैच में जीत आसान नहीं रही और एक बार फिर टीम इंडिया के कमजोर मध्यक्रम को लेकर सवाल उठने लगे हैं जिसे इंग्लैंड दौरे पर भी जूझना पड़ा था।

धवन ने हालांकि टीम के अपने साथियों का बचाव करते हुए कहा कि पिछले चार साल में हमने इतनी सारी श्रृंखलाएं जीती हैं और कुछ गंवाई भी हैं। हम इंसान हैं। चिंता इतनी नहीं होनी चाहिए कि अच्छे नतीजों को भी भुला दिया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ विफलताएं सभी जीत पर हावी नहीं होनी चाहिए। (अंबाती) रायुडू को देखो, वे इतना अच्छा खेले और वे इतने लंबे समय बाद खेल रहे थे, इसलिए यह अच्छा है।

निजाकत खान (92) और विरोधी कप्तान अंशुमन रथ (73) के बीच 174 रन की पहले विकेट की साझेदारी के संदर्भ में धवन ने कहा कि हमने उम्मीद नहीं की थी कि वे 170 रन की साझेदारी करेंगे, लेकिन वे अच्छा खेले। हमारी गेंदबाजी बेहतर हो सकती थी, लेकिन हमें उनके बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, उनके सलामी बल्लेबाज अच्छा खेले। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख