चंद्रपाल करना चाहते हैं 12 हजार रन पूरे

Webdunia
मंगलवार, 28 जुलाई 2015 (16:54 IST)
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल को उम्मीद है कि वह फिर से कैरेबियाई टीम में वापसी करेंगे और संन्यास लेने से पहले टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे करने में सफल रहेंगे।
चंद्रपाल तीन सप्ताह बाद अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरी अभिलाषा टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाला वेस्टइंडीज का पहला खिलाड़ी बनने की है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी जो मुझे हमेशा आनंदित करेगी।
 
मैं वेस्टइंडीज की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में संन्यास लेना चाहता हूं। उम्मीद है कि मुझे अपना सपना पूरा करने के लिए मौका दिया जाएगा।'
 
चंद्रपाल ने 164 टेस्ट मैचों में 11,867 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक शामिल हैं। उनका औसत 51 से ऊपर है। इंग्लैंड के खिलाफ हालांकि छह पारियों में 92 रन बनाने के कारण टीम प्रबंधन ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना।
 
उन्होंने कहा, 'मुझे अब भी लग रहा है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं और उच्च स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की भूख अब भी मुझमें है।' 
 
हाल में ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर रिवाल्डो और उनके बेटे रिवाल्डिन्हो ने एक मैच में गोल दागे थे और चंद्रपाल जानते हैं कि अपने बेटे के साथ खेलने का अनुभव कैसा होता है। 
 
चंद्रपाल हाल में अपने 19 वर्षीय पुत्र तेगनारायण के साथ गयाना और विंडवार्ड आइलैंड के बीच प्रथम श्रेणी मैच में खेले थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, 'अपने बेटे तेगनारायण के साथ खेलने का अनुभव शानदार रहा। 
अपने बेटे के साथ प्रथम श्रेणी मैच खेलना किसी भी पिता के लिए गौरवपूर्ण क्षण होता है।

हालांकि हमें एक साथ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। उसने दूसरी पारी में 171 रन के कुल स्कोर में 40 रन बनाए। वह प्रथम श्रेणी स्तर के गेंदबाजों को अच्छी तरह से खेलता है। वह जितना अधिक खेलेगा उतना अधिक उसमें सुधार होगा।'(भाषा)  
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार