पाक ने जीती टेस्ट सीरीज तो शोएब ने कहा भगती फिरी द. अफ्रीका (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (16:45 IST)
रावलपिंडी:तेज गेंदबाजों हसन अली (60 रन पर पांच विकेट) और शाहीन आफरीदी (51 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 95 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। पाकिस्तान को इस सीरीज जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक मिले।
 
पाकिस्तान ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 298 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 370 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन एक विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 91.4 ओवर में 274 रन पर सिमट गयी। सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम (108 रन) का शानदार शतक भी दक्षिण अफ्रीका को हार से नहीं बचा सका।
 
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली ने 16 ओवर में 60 रन पर पांच विकेट, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 21 ओवर में 51 रन पर चार विकेट और लेग स्पिनर यासिर शाह ने 23.4 ओवर में 56 रन पर एक विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई।

इस जीत पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका टीम  पाकिस्तान के कारण भगती फिर रही थी। उन्होंने कहा कि यह जीत तेज गेंदबाजों की जीत है । वसीम और वकार के जमाने में ऐसी ही जीत पाक का मनोबल बनाए रखती थी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख