शोएब अख्तर ने पिच फिक्सिंग पर जताई हैरानी

Webdunia
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (01:07 IST)
लाहौर। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और न्यूजीलैंड वनडे के दौरान सामने आए 'पिच फिक्सिंग' मामले पर हैरानी जताई है। 
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में बुधवार को हुए दूसरे वनडे से पहले ही महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के क्यूरेटर पंडुरांग सलगांवकर को एक टीवी स्टिंग में कथित तौर पर पिच के साथ छेड़छाड़ में संलिप्त पाया गया।
 
इस घटना के सामने आने के बाद उन्हें तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है और मामले की जांच भी शुरू हो गई है। पूर्व तेज गेंदबाज ने ट्विटर पर इस मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इस पिच फिक्सिंग मामले को सुनकर मैं बहुत हैरान और स्तब्ध हूं।
 
उन्होंने इसके बाद कई और ट्वीट किए और एक में लिखा कि यदि यह फिक्सिंग की कोई अफवाह या मजाक भी है तो इससे पूरी सख्ती से निपटा जाना चाहिए, क्योंकि क्रिकेट को पहले ही काफी नुकसान पहुंच चुका है।
 
हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ी की इस प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर खासकर भारतीय प्रशंसकों ने पसंद नहीं किया और कई ट्विटरातियों ने उन्हें अपने देश में रोजाना सामने आ रहे फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग मामलों की याद दिला दी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख