योगेश्वर का कुश्ती लीग नहीं, फिटनेस पर ध्यान

Webdunia
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (00:21 IST)
नई दिल्ली। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने गुरुवार को कहा कि उनका ध्यान आगामी कुश्ती लीग पर नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस में वापसी पर लगा हुआ है।
 
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता योगेश्वर ने दिल्ली ओलंपिक खेलों का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए जाने के बाद कहा कि मेरी फिटनेस अच्छी है और मेरी तैयारी भी अच्छी चल रही है। मेरा अगले साल जनवरी में पूरी तरह फिट होकर मैट पर लौटने का लक्ष्य है।
 
आगामी कुश्ती लीग में उतरने के बारे में पूछने पर योगेश्वर ने साफ शब्दों में कहा कि अभी मैंने कुश्ती लीग में उतरने के बारे में कुछ सोचा नहीं है। मेरा ध्यान सिर्फ फिटनेस पर लगा हुआ है। मुझे अगले साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में हिस्सा लेना है इसलिए मैं अपनी फिटनेस वापस चाहता हूं।
 
उन्होंने दिल्ली ओलंपिक संघ को दिल्ली ओलंपिक खेलों का ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली ओलंपिक संघ को धन्यवाद देता हूं। खिलाड़ी को खेलों से जुड़ा रहना चाहिए। इन खेलों से नई प्रतिभाएं निकलकर सामने आएंगी और इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है।
 
दिल्ली में 9 से 18 दिसंबर तक होने वाले इन खेलों का उद्घाटन और समापन समारोह तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा जिसमें योगेश्वर भी मौजूद रहेंगे। योगेश्वर इसके साथ-साथ अन्य खेल स्तरों का भी दौरा करेंगे। 
 
इन खेलों में 10 हजार खिलाड़ी और अधिकारी 34 खेलों में हिस्सा लेंगे, जो दिल्ली के 25 अलग-अलग स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे। पिछली बार खेल 2015 में आयोजित हुए थे उस समय उन खेलों का आयोजन 25 साल बाद हुआ था। इस बार 2 साल के अंतराल में ही यह खेल आयोजित हो रहे हैं।
 
पिछली बार इन खेलों में 90 लाख रुपए की पुरस्कार राशि और 75 लाख रुपए की स्पोर्ट्स किट दी थी। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली सरकार इन खेलों में 2 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि और 1 करोड़ रुपए की स्पोर्ट्स किट देगी। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख