विश्वकप में पाकिस्तान के जीतने की उम्मीद नहीं: शोएब

Webdunia
गुरुवार, 1 जनवरी 2015 (14:37 IST)
कराची। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने कहा है कि टीम के दो अहम खिलाड़ियों सईद अजमल और मोहम्मद हफीज के खेलने पर असमंजस के कारण पाकिस्तान के आईसीसी विश्वकप 2015 का खिताब जीतने की उम्मीद नहीं है।
शोएब ने विश्वकप खिताब के भावी उम्मीदवारों के रूप में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और भारत को चुना। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान को जीतते देखना चाहता हूं लेकिन सईद अजमल और मोहम्मद हाफीज के कारण टीम की स्थिति उतनी मजबूत नहीं लग रही है। इसलिए मुझे लगता है कि ये तीनों देशों में से कोई एक विश्वकप खिताब जीत सकता है।
 
गौरतलब है ऑफ स्पिनर अजमल और हफीज दोनों को ही संदिग्ध गेंदबाजी के कारण निलंबन का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दोनों खिलाडि़यों के आगामी विश्वकप में खेलने की उम्मीद फिलहाल न के बराबर है। पाकिस्तान सात जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में 14 फरवरी से 29 मार्च तक चलने वाले विश्वकप के लिए टीम की घोषणा कर सकता है।
 
इस बीच शोएब ने कहा कि वह इस वर्ष होने वाले विश्वकप में टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन जरूरी है कि क्रिकेट बोर्ड और राष्ट्रीय टीम में उनकी भूमिका स्पष्ट हो। शोएब काफी समय से पाकिस्तानी टीम से नजरअंदाज चल रहे हैं और उन्होंने आखिरी बार जून 2013 में राष्ट्रीय टीम की ओर से खेला था।
 
लेकिन विश्वकप के 30 संभावितों में उनका नाम शामिल किए जाने के बाद से एक बार फिर टीम का हिस्सा बनने को लेकर शोएब को एक उम्मीद जगी है। (वार्ता)  

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया