IPL नीलामी में भी नहीं किया था शामिल, आज 5 विकेट झटककर श्रीसंत ने दिया करारा जवाब

Webdunia
सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (21:03 IST)
आईपीएल नीलामी में शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में शामिल न होने के बाद श्रीसंत ने कहा था कि उनके हौसले पस्त नहीं हुए हैं। उन्होंने लगभग 8 साल इंतजार किया है, इंतजार और सही। लिस्ट में भले ही मेरा नाम ना हो लेकिन यह दुख की बात नहीं है और वह लड़ते रहूंगा।
 
सभी फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने सोचा कि श्रीसंत सिर्फ बोलने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं। अब उनमें वह बात नहीं रही। लेकिन भारत के लिए विश्वकप 2011 का फाइनल खेल चुके श्रीसंत ने बता दिया कि वह इस बात को लेकर कितने गंभीर थे।
 
आज विजय हजारे ट्रॉफी में केरल और उत्तरप्रदेश के बीच मैच था। इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन बनाए। यूपी की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 49.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज आकाशदीप ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। यूपी की टीम को समेटने का सबसे बड़ा श्रेय श्रीसंत को जाता है जिन्होंने 9.4 ओवर में 65 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया।
 
केरल के इस तेज गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15 साल बाद ऐसा कारनामा किया है। साल 2006 में श्रीसंत ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने साबित कर दिया की अब भी उनमें बहुत दमखम बाकी है।
 
गौरतलब है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद में फंसने के बाद हाल ही में क्रिकेट में वापसी करने वाली टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंत को आईपीएल नीलामी के शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों जगह नहीं मिली थी।
 
आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग विवाद में नाम जुड़ने के बाद श्रीसंत का निलंबन पिछले वर्ष सितंबर में खत्म हुआ था जिसके बाद हाल ही में उन्होंने क्रिकेट के मैदान में वापसी की थी और मुश्ताक अली में केरल की तरफ से खेले थे। श्रीसंत का बेस प्राइस 75 लाख था लेकिन उन्हें शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं मिली थी।हालांकि उन्होंने कुछ समय पहले दावा करते हुए कहा था कि कुछ फ्रेंचाइजों ने उनसे बातचीत की है लेकिन उन्हें शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया।


राजनीति की पिच पर श्रीसंत नहीं निकाल पाए थे विकेट
 
प्रतिबंध के दौरान श्रीसंत ने राजनीति की पिच पर भी गेंदबाजी करने की कोशिश की लेकिन वहां उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला, रन पड़े वो अलग। 
 
साल 2016 में क्रिकेटर श्रीसंत ने केरल के तिरुवनंतपुरम से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वहां कांग्रेस के वीएस शिवकुमार ने 46 हज़ार से भी ज्यादा वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की, वहीं श्रीसंत को करीब 34000 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा।
 
हार के बाद श्रीसंत ने ट्वीट करते हुए समर्थकों को प्यार और सम्मान देने के लिए शुक्रिया अदा किया था और कहा था कि वे लोगों की सेवा करते रहेंगे।(वेबदुनिया डेस्क)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख