भारत 'ए' ने वेस्टइंडीज को 35.5 ओवरों में 125 रनों पर निपटाकर 65 रनों से मैच जीता

Webdunia
शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (18:23 IST)
एंटीगा। श्रेयस अय्यर की 77 रनों की बेहतरीन पारी और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत 'ए' ने वेस्टइंडीज 'ए' के दौरे में अपना पहला गैर आधिकारिक एकदिवसीय मैच गुरुवार को 65 रनों से जीत लिया।
 
भारत 'ए' ने 48.5 ओवरों में 190 रन बनाए और मेजबान टीम को 35.5 ओवरों में 125 रनों पर निपटा दिया। अय्यर को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। भारत ने इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
अय्यर ने 107 गेंदों पर 77 रनों की पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। हनुमा विहारी ने 63 गेंदों में 34, ईशान किशन ने 16, अक्षर पटेल ने 17, शुभमन गिल ने 10 और वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 10 रन बनाए। कप्तान रोस्टन चेज ने 19 रनों पर 4 विकेट और अकीम जॉर्डन ने 43 रनों पर 3 विकेट लिए।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम अपने 4 विकेट 30 रनों पर गंवाने के बाद वापसी नहीं कर पाई। जोनाथन कार्टर (नाबाद 41) और रोवमैन पावेल (41) ने 5वें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही वेस्टइंडीज की टीम 125 रनों पर सिमट गई।
 
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 3 विकेट झटके। राहुल चाहर ने 32 रनों पर 2 विकेट, अक्षर पटेल ने 16 रनों पर 2 विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने 37 रनों पर 2 विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख